आज रात से नहीं उड़ेंगी घरेलू फ्लाइटें, सिर्फ इस विमानों को उड़ने की मिली मंजूरी, एयरलाइंस ने दिए ये विकल्प
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Mar 24, 2020 11:21 AM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में मंगलवार 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से सभी घरेलू फ्लाइटों की उड़ान पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है. लेकिन सभी एयरपोर्ट खुले रखने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार की ओर से कुछ खास विमान सेवााओं को जारी रखने की अनुमति दी है. वहीं एयरलांइस यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की स्थिति में फुल रिफंड या आने वाले दिनों में यात्रा का विकल्प उपलब्ध करा रही हैं.
1/5
कार्गो विमान चलते रहेंगे
2/5
इन सेवाओं को चलाने की अनुमति
सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक डोमेस्टिक फ्लाइटों पर प्रतिबंध के बावजूद हेलिकॉप्टर सेवाओं, दुनिया भर में फंसे भारतियों को निकालने के लिए चलाई जाने वाली मेडिकल इवेकुएशन फ्लाइटों और DGCA से अनुमति प्राप्त विशेष फ्लाइटों को चलाने की अनुमति दी गई है. सरकार के इस निर्देश से एयर एम्बुलेंस सेवाओं को जारी रखा जा सकेगा. इससे आपात स्थिति में मरीजों को मिदद मिल सकेगी.
TRENDING NOW
3/5
एयरपोर्ट खुले रहेंगे
निर्देशों के मुताबिक राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से चलाए जाने वाले विमानों और हेलिकॉप्टरों पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई जाएगी. राज्य सरकारें इन विमानों की सेवाओं को कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सरकार की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक सभी एयरपोट्स को खुला रहने के आर्देश दिए गए हैं ताकि विशेष तौर पर अनुमति प्राप्त विमानों को चलाने में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
4/5
रिफंड को लेकर एयर इंडिया ने दी ये जानकारी
एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल की गई है उन्हें दो विकल्प दिए गए हैं. यात्री या तो अपने टिकट का फुल रिफंड ले सकते हैं या फिर 21 मार्च 2021 तक किसी भी दिन यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा. अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए यात्रियों को एयर इंडिया को मेल करके जानकारी देनी होगी.
5/5