दिल्ली एयरपोर्ट से चलेंगी घरेलू फ्लाइटें, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें पूरी तरह से बंद
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Mar 23, 2020 09:45 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है.हालांकि जिन्होंने घरेलू हवाई यात्रा का प्लान बनाया है उनके लिए राहत की खबर है. डीजीसीए (DGCA) ने घरेलू फ्लाइटों को चलाने का ऐलान किया है. वहीं सभी एयरपोर्ट (Airport) को भी पूरी तरह से ऑप्रेशनल रखने की बात कही गई है.
1/5
इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक
देश की घरेलू उड़ान सेवा कंपनियों Spicejet, GoAir और Air India ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल करने का फैसला किया है. इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे के बाद कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट भारत नहीं आ पाएगी. गौरतलब है कि DGCA ने यह परिपत्र केन्द्र सरकार के उस आदेश के बाद जारी किया है जिसमें उसने 22 मार्च से एक सप्ताह तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के भारत में उतरने करने पर प्रतिबंध लगा
2/5
इंडिगो ने दी ये जानकारी
TRENDING NOW
3/5
इंडिगो ने की यात्रियों से अपील
कोरोना वयारस के खतरे को देखते हुए INDIGO एयरलाइंस बेहद सीमित कर्मचारियों के साथ अपने call center चला रही है. एयरलाइंस सीमित फ्लाइटों को चला रहा है इसके चलते उसे अपने फ्लाइट शिड्यूल को काफी तेजी से बदलना पड़ रहा है. एयरलाइंस ने अपील की हे कि अगर किसी यात्री की फ्लाइट अगले तीन दिनों में है तो ही वो एयरलाइंस के कॉल सेंटर पर फोर करके कर्मचारी से बात करें. अन्य यात्रियों को एयरलाइंस अपनी वेबसाइट के जरिए जानकारी उपलब्ध करा रही है. एयरलाइंस ने कहा कि अन्य यात्रियों के सभी सवालों के जवाब एयरलाइंस वेबसाइट के जरिए अगने पांच से सात दिनों में देगी.
4/5