अगर आप विदेश जाने की कर रहे हैं तैयारी तो चेक कर लें डीटेल्स, कई देशों ने यात्रियों के लिए बनाए नियम
अगर आप आने वाले दिनों (Kuwait) में कुवैत जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपनी फ्लाइट और कुवैत सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले सुझावों पर जरूर नजर रखें. कुवैत सरकार की ओर से कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए टर्की (Turkey), इजिप्ट (Egypt), सीरिया (Syria), जॉर्जिया (Georgia), भारत (India), बांगलादेश (Bangladesh), फिलिपिन्स (Philippines), श्रीलंका (Sri Lanka) और लेबनान (Lebanon) से Kuwait International Airport पर आने वाले यात्रियों के लिए पहले कम्पलीट मेडिकल इग्जामेशन सर्टिफिकेट लाने को कहा था. ये मेडिकल जांच कुवैत के दूतावास से मान्यता प्राप्त केंद्रों से ही करायी जानी थी. ये नियम 08 मार्च से लागू होने थे. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते कुवैत सरकार की ओर से ये आदेश वापस ले लिए गए हैं. कुवैत के Directorate General of Civil Aviation की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि कुछ देशों में कोरोना वायसर की जांच की व्यवस्था ही नहीं है. इसके चलते इस आदेश को वापस ले लिया गया है.हालांकि इन देशों को कुवैत एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जांच से गुजरना पड़ेगा.