अब आपका चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, बंगलुरू एयरपोर्ट पर शुरू हुई ये सुविधा
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Jan 22, 2020 03:34 PM IST
हवाई यात्रा के दौरान अब आपको बोर्डिंग पास लेने के लिए लम्बी लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी. अब आपका चेहरा की बोर्डिंग पास होगा. बंगलुरू एयरपोर्ट पर DigiYatra national digital traveler system के तहत यह सुविधा शुरू की गई है. जल्द ही इस सुविधा को देश देश अन्य अन्य एयरपोर्ट पर भी शुरू किया जाएगा. सबसे पहले इस सुविधा को दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर शुरू किया जाएगा.
1/5
पायटल प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुआ
2/5
इस तरह काम करेगी ये तकनीक
फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक के आधार पर ये सिस्टम बॉयोमीट्रिक सॉफ्टवेयर पर काम करेगा. इसमें चेहरे के बॉयोमीट्रिक डिटेल के जरिए यात्रियों की पहचान होगी और वे एयरपोर्ट पर आराम से बिना बोर्डिंग पास के लिए लाइन लगाए यात्रा कर सकेंगे. यात्री को बार-बार बोर्डिंग पास, पासपोर्ट या अन्य पहचान प्रमाण पत्र नहीं दिखाने पड़ेंगे.
TRENDING NOW
3/5
एशिया में सबसे पहले चीन में शुरू हुई ये सुविधा
4/5