फ्लाइट के दौरान आपकी हर खास जरूरत के लिए क्या हैं नियम, एयर इंडिया दे रहा है सभी जवाब
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 27, 2020 08:30 AM IST
कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में अगर आपको किसी वजह से हवाई यात्रा करनी पड़ रही है और फ्लाइट के दौरान आपके मेडिकल इमरजेंसी को लेकर कोई सवाल हैं तो एयर इंडिया आपके हर सवाल का जवाब दे रहा है. हवार्ह यात्रा के दौरान यात्रियों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है.
1/5
किसी खास दवा के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको फ्लाइट के दौरान wheelchair या किसी medical facilities की जरूरत है तो इसके लिए टिकट बुक करने के दौरान आप इसकी जानकारी दे सकते हैं. अगर आपको किसी खास दवा या मेडिकल सुविधा की जरूरत होती है तो आप उस दवा के साथ डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी अपने साथ रखें. हर देश में अगर तरह के कानून है अगल अगल देशों में अलग अलग दवाएं बैन हैं. ऐसे में आप अपने साथ अपनी दवा का एक्स्ट्रा पैकेट रखें तो बेहतर होगा. यात्रा के पहले अपने डॉक्टर और दूतावास से संपर्क कर अपनी समस्या बताएं तो बेहतर होगा.
2/5
अपनी व्हीलचेयर ले जाना चाहते हैं तो ये हैं नियम
TRENDING NOW
3/5
अकेला बच्चा यात्रा कर रहा हो तो देनी होगी ये जानकारी
अगर कोई बच्चा अकेले यात्रा कर रहा है तो इसके लिए कुछ फॉरमेलिटी को पूरा करना जरूरी है. खाड़ी देश से या किसी खाड़ी देश के लिए यात्रा कर रहे 5 से 16 साल तक के बच्चे को अकेला बच्चा माना जाता है. वहीं बाकी अन्य देशों के लिए 5 से 12 साल तक के बच्चे को अकेला माना जाता है. अगर आपका कोई बच्चा अकेले यात्रा कर रहा है तो आपको एयर इंडिया की वेबसाइट से डाउलोड सेक्शन में जा कर एक एप्लीकेशन डाडनलोड करके भरनी होगी. इस एप्लीकेशन को यात्रा के कम से कम तीन दिन पहले एयर इंडिया के करीबी ऑफिस में जा कर जमा करना होगा.
4/5
सेनेटाइजर को लेकर बड़ी राहत
सामान्य तौर पर फ्लाइट में लिक्विट आइटम जेसे जैल, पेस्ट और इस तरह के मिलते जुलते उत्पाद 100 एमएल से ज्यादा ले जाने की अनुमति नहीं है. लेकिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एयर 350 एमएल की सेनेटाइजर की बोतल केबिन बैगेज में ले जाने की अनुमति दी जा रही है. सेनेटाइजर के अलावा अन्य सभी उत्पादों के लिए अभी भी अधिकतम सीमा 100 एमएल है.
5/5