Air India: दुबई घूमने जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जरूर ले लीजिए ये इंश्योरेंस, नहीं तो बढ़ेगी मुश्किल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Sep 02, 2020 08:30 AM IST
अगर आप UAE में Dubai या Sharjah जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपके लिए ये जानकारी बेहद जरूरी है. आप टूरिस्ट वीजा पर दुबई या शारजाह या दोनों जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास यात्रा के दौरान इस तरह का ट्रेवल इंश्योरेंस होना जरूरी है जिसमें हेल्थ कवरेज भी हो. एयर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस की ओर से यात्रियों को ये जानकारी दी गई है. कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए कई देश यात्रियों के लिए कई तरह के नियम जारी कर रहे हैं.
1/5
आबू धाबी जाने के लिए ये है नियम
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जानकारी दी गई है कि आबू धाबी की फेड्रल एथॉरिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन यात्रियों के पास वैलिड रेजिडेंस वीजा हे सिर्फ उन्हें ही आबू धाबी आने की अनुमति दी जाएगी.बाकी सभी तरह के वीजा पूरी तरह से कैंसिल कर दिए गए हैं. ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
2/5
नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट होने पर ही कर सकेंगे यात्रा
आपके किसी परिजन को UAE से वापस भारत आना है और वो शारजाह या आबू धाबी एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हैं तो उनके पास COVID-19 PCR test की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है. अगर उनके पास ये रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें यात्रा नहीं करने दी जाएगी UAE MOH की ओर से शारजाह एयरपोर्ट के लिए इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
TRENDING NOW
3/5
सेनेटाइजर को लेकर बड़ी छूट
सामान्य तौर पर फ्लाइट में लिक्विट आइटम जेसे जैल, पेस्ट और इस तरह के मिलते जुलते उत्पाद 100 एमएल से ज्यादा ले जाने की अनुमति नहीं है. लेकिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एयर 350 एमएल की सेनेटाइजर की बोतल केबिन बैगेज में ले जाने की अनुमति दी जा रही है. सेनेटाइजर के अलावा अन्य सभी उत्पादों के लिए अभी भी अधिकतम सीमा 100 एमएल है.
4/5
इंडियन मोबाइल नम्बर देना है जरूरी
5/5