फ्लाइट टिकट बुकिंग पर मिलेगा Flat 1000 रुपए का डिस्काउंट, ये कंपनी दे रही मौका
पेटीएम ने फ्लाइट टिकट पर सेल शुरू की है. इस सेल का नाम 'फाइनल कॉल सेल' रखा है. इसमें टिकट बुकिंग पर फ्लैट 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.
टिकट बुक होने के 4 घंटे अंदर यह कैशबैक यूजर्स के वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा. (फाइल फोटो)
टिकट बुक होने के 4 घंटे अंदर यह कैशबैक यूजर्स के वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा. (फाइल फोटो)
अगर आप भी फ्लाइट टिकट बुक कराने की प्लानिंग कर रहे हैं और कम कीमत पर टिकट बुक करना चाहता हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. पेटीएम ने फ्लाइट टिकट पर सेल शुरू की है. इस सेल का नाम 'फाइनल कॉल सेल' रखा है. इसमें टिकट बुकिंग पर फ्लैट 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, इसके लिए आपको एक प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.
क्या है पेटीएम की सेल
फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 1000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट कैशबैक के रूप में मिलेगा. फ्लाइट की टिकट बुक होने के 4 घंटे अंदर यह कैशबैक यूजर्स के वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा. हालांकि, यह प्रोमो कोड उन फ्लाइट्स टिकट पर मान्य होगा, जिनका न्यूनतम किराया 3000 रुपए होगा. प्रोमो कोड को इस्तेमाल करने और फ्लाइट टिकट को बुक करने के लिए पेटीएम ने कुछ शर्तें भी रखी हैं.
#FinalCallSale Have you booked your flight tickets yet? If not, do it right now and avail flat Rs. 1,000 Cashback!
— Paytm Travel (@PaytmTravel) November 15, 2018
Offer ends soon!
Book your tickets here - https://t.co/gd6Kl33yzc
क्या हैं नियम और शर्तें
- फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 1000 रुपए कैशबैक के तौर पर मिलेगा.
- ऑफर सिर्फ दो फ्लाइट टिकट बुकिंग पर ही मान्य होगा.
- एक यूजर ऑफर का फायदा दो बार उठा सकता है. एक बार में एक ही टिकट बुक पर ऑफर लागू होगा.
- टिकट का न्यूनतम किराया 3000 रुपए होना चाहिए.
- ऑफर पेटीएम इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए है.
- टिकट की कीमत में इंश्योरेंस का अमाउंट शामिल नहीं होना चाहिए.
- टिकट कैंसिलेशन की स्थिति में कैशबैक का फायदा नहीं मिलेगा.
- बुकिंग अमाउंट में सुविधा शुल्क शामिल नहीं होगा.
- ऑफर का फायदा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिनका पेटीएम पर KYC हो चुका है.
- KYC पूरा नहीं करने वाले यूजर्स को कैशबैक के रूप में गोल्डबैक मिलेंगे.
- ऑफर को किसी भी समय खत्म करने या उसमें बदलाव करने का अधिकार सिर्फ पेटीएम के पास सुरक्षित है. इसके लिए पहले से कोई नोटिस देने की अनिवार्यता नहीं होगी.
TRENDING NOW
पेटीएम पर दूसरा ऑफर
- फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 'Flat 555' का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए प्रोमो कोड Fly555 का इस्तेमाल करना होगा.
- ऑफर पेटीएम के सभी यूजर्स के लिए मान्य है.
- टिकट बुकिंग का न्यूनतम किराया 5,000 रुपए होना चाहिए.
- एक यूजर ऑफर का फायदा सिर्फ एक ही बार उठा सकता है.
- टिकट की कीमत में इंश्योरेंस का अमाउंट शामिल नहीं होना चाहिए.
- टिकट कैंसिलेशन की स्थिति में कैशबैक का फायदा नहीं मिलेगा.
- बुकिंग अमाउंट में सुविधा शुल्क शामिल नहीं होगा.
- ऑफर का फायदा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिनका पेटीएम पर KYC हो चुका है.
- KYC पूरा नहीं करने वाले यूजर्स को कैशबैक के रूप में गोल्डबैक मिलेंगे.
- ऑफर को किसी भी समय खत्म करने या उसमें बदलाव करने का अधिकार सिर्फ पेटीएम के पास सुरक्षित है. इसके लिए पहले से कोई नोटिस देने की अनिवार्यता नहीं होगी.
05:49 PM IST