Akasa Air की फ्लाइट में पेट्स ले जाने की 1 नवंबर से हुई शुरुआत, अक्टूबर से हो रही है बुकिंग
Akasa Air news: हर पालतू जानवर को पिंजरे में रहना होगा. पिंजरे सहित वजन सीमा केबिन में सात किलोग्राम और चेक-इन में 32 किलोग्राम होगा. भारी पालतू जानवरों के लिए एक दूसरा विकल्प होगा.
Akasa Air news: करीब तीन महीने पहले ऑपरेशन शुरू करने वाली अकासा एयर (Akasa Air) नवंबर से पैसेंजर्सको हवाई सफर के दौरान अपने साथ पालतू कुत्तों और बिल्लियों (Pets) को ले जाने की इजाजत देगी.एयरलाइन ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है. खबर के मुताबिक, अकासा एयर के सह-संस्थापक, चीफ मार्केटिंग एंड एक्सपीरियंस ऑफिसर बेलसन कॉटिन्हो ने कहा कि नवंबर से यात्रा के दौरान पालतू जानवरों को साथ ले जाने की इजाजत दी जाएगी. इस संबंध में बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू हुई थी.
1 नवंबर 2022 से कर सकेंगे सफर
खबर के मुताबिक, हर पालतू जानवर को पिंजरे में रहना होगा. पिंजरे सहित वजन सीमा केबिन में सात किलोग्राम और चेक-इन में 32 किलोग्राम होगा. भारी पालतू जानवरों के लिए एक दूसरा विकल्प होगा.पालतू जानवर (travel with pets in akasa air) को केबिन में, चेक इन के रूप में और कार्गो डिब्बे में भी यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है.अभी तक केवल एयर इंडिया ही पालतू जानवरों के यात्रा की परमिशन देती है. यात्री 1 नवंबर 2022 से अपने पालतू जानवरों के साथ सफर (pets travel in flights news) पर जा सकेंगे.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की भी योजना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके साथ ही कंपनी (Akasa Air) नवंबर से कार्गो सर्विस की शुरुआत भी करेगी. साथ ही आने वाले सप्ताह में ऑपरेशन में नए रूट्स को जोड़ा जाएगा. अकासा एयर की 2023 की दूसरी छमाही में इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की भी योजना है. कंपनी के बेड़े में 20 विमान होने के बाद इन सर्विस की शुरुआत की जाएगी. विमानन कंपनी आकाश एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में ‘संतोषजनक’ रहा है. एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी.
बेड़े को बड़ा करने में जुटी है कंपनी
कंपनी (Akasa Air) के बेड़े में छह विमान हैं और चालू वित्त वर्ष के आखिर तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की तैयारी है. दुबे ने कहा कि कंपनी नए निवेशकों की तलाश में है. उन्होंने यहां कहा कि हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन योजना के मुताबिक चल रही है. कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है और बीते 7 अक्टूबर से दिल्ली से सेवाएं शुरू की है.
02:28 PM IST