Passenger Advisory: बेंगलुरु एयरपोर्ट 10 दिनों के लिए रहेगा आंशिक तौर पर बंद, इस वजह से हुआ फैसला, जानें लेटेस्ट अपडेट
Passenger Advisory: कॉमर्शियल फ्लाइट हर रोज कुछ समय के लिए प्रभावित होंगी. एयरपोर्ट (Bengaluru airport) ने इतने समय के बीच कब-कब एयरस्पेस बंद रहेगा, इसकी टाइमिंग भी जारी कर दी है.
Passenger Advisory: एयर पैसेंजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. बेंगलुरु स्थिति कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) 10 दिनों के लिए आंशिक तौर पर पर बंद होने जा रहा है. ऐसा एयरो इंडिया 2023 की वजह से किया जा रहा है. इसकी असर 8 फरवरी से 17 फरवरी 2023 के बीच की शिड्यूल कॉमर्शियल फ्लाइट्स पर पड़ेगा. एयरपोर्ट ने इस बारे में जानकारी शेयर की है. इन तारीखों के बीच कॉमर्शियल फ्लाइट हर रोज कुछ समय के लिए प्रभावित होंगी. एयरपोर्ट (Bengaluru airport) ने इतने समय के बीच कब-कब एयरस्पेस बंद रहेगा, इसकी टाइमिंग भी जारी (Passenger Advisory) कर दी है.
कब-कब कितने घंटे के लिए रहेगा बंद
खबर के मुताबिक, 8-11 फरवरी को 9 बजे से लेकर 12 बजे तक और फिर 14 बजे से 17 बजे तक एयरस्पेस रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट (Bengaluru airport) को बंद कर दिया जाएगा. इसी तरह, रिहर्सल के चलते 12 फरवरी 2023 को 9 बजे से 12 बजे तक एयरस्पेस बंद रहेगा.
#PassengerAdvisory : There will be partial air space closure during Aero India 2023 impacting commercial flight schedules between 08 -17 February,2023. To know more about your flight schedules visit https://t.co/1SEtq4QZnH@MoCA_GoI @AeroIndiashow #BLRAirport #AeroIndia2023 pic.twitter.com/b8tvVmRR5c
— BLR Airport (@BLRAirport) February 7, 2023
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
13 फरवरी को भी 9 बजे से 12 बजे के बीच एयरो इंडिया 2023 समारोह के उद्घाटन और एयर डिस्प्ले के चलते एयरस्पेस बंद रहेगा. फिर 14-15 फरवरी 2023 के बीच एयर डिस्प्ले के चलते स्पेस को बंद रखा जाएगा. आखिर मे 17 फरवरी को 9 बजकर 30 मिनट से लेकर 12 बजे तक और फिर 14 बजे से 17 बजे तक एयरस्पेस बंद रहेगा.
टर्मिनल 2 ने बढ़ा दी है एयरपोर्ट की क्षमता
बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल 2 की पिछले साल ही शुरुआत हुई है. टर्मिनल 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. Bengaluru airport पर टर्मिनल-2 के शुरू होने से यात्रियों की क्षमता दोगुना हो गई है.इस टर्मिनल पर यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुने हो जाएंगे, जिससे लोगों को काफी मदद मिल रही है. पीएम मोदी ने इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:03 AM IST