नरेश गोयल ने कर्मचारियों को लिखा भावुक पत्र-मुश्किल समय में साथ देने की अपील की
वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज (Jet Airways) के चेयरमैन नरेश गोयल ने अपने कर्मचारियों से इस ‘कठिन समय’ में अपने साथ रहने का आग्रह किया.
विमानन कंपनी मुश्किलों से गुजर रही है. (फोटो : Reuters)
विमानन कंपनी मुश्किलों से गुजर रही है. (फोटो : Reuters)
वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज (Jet Airways) के चेयरमैन नरेश गोयल ने अपने कर्मचारियों से इस ‘कठिन समय’ में अपने साथ रहने का आग्रह किया. विमानन कंपनी कुछ और समय मुश्किलों से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि वह कंपनी को बचाए रखने के लिए कोई भी ‘बलिदान’ देने के लिए तैयार हैं.
गोयल ने कर्मचारियों को लिखे भावुक पत्र में भरोसा दिया कि वह कर्जदाताओं द्वारा कंपनी को बचाने के लिए बनाई गई योजना से जुड़ी गतिविधियों के बारे में समय-समय पर अवगत कराते रहेंगे. कर्जदाताओं की कर्ज समाधान योजना को शेयरधारकों और निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है.
गोयल ने अपने कर्मचारियों को ऋणदाताओं द्वारा एयरलाइन के बचाव योजना के मद्देनजर उन्हें सभी घटनाक्रमों के बीच रखने का आश्वासन दिया , जिसे बोर्ड और शेयरधारकों दोनों द्वारा पहले ही मंजूरी दे दी गई है.
TRENDING NOW
गोयल ने पत्र में कहा, "मेरी गहरी भावना मुझे आप सब से दिल से अपील करने के प्रेरित करती है. आप थोड़ी देर के लिए इस कठिन समय में मेरे साथ बने रहे, जब तक की हम वित्तीय चुनौतियों से बाहर निकलकर बेहतर स्थिति में आ जाए." गोयल का यह पत्र ऐसे समय में सामने आया है जब खबरें आ रही हैं कि जेट एयरवेज के चेयरमैन की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, "मैं आपके (कर्मचारियों) आराम, समृद्धि, एयरलाइन की व्यवहार्यता और वास्तव में सभी कर्मचारियों के कल्याण के लिए कोई भी बलिदान करने के लिए तैयार हूं."
09:40 AM IST