मुश्किल में जेट एयरवेज! नरेश गोयल नहीं लगाएंगे एयरलाइन के लिए बोली, वापस लिया नाम
जेट एयरवेज के सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन किसी भी सूरत में रोके नहीं जाएंगे. आखिरी दम तक जेट एयरवेज की यही कोशिश है कि विमानों को खड़ा न किया जाए.
नरेश गोयल ने बोली से अपना नाम वापस ले लिया है. (फोटो: रॉयटर्स)
नरेश गोयल ने बोली से अपना नाम वापस ले लिया है. (फोटो: रॉयटर्स)
वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने से अब पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल भी पीछे हट गए हैं. नरेश गोयल ने बोली से अपना नाम वापस ले लिया है. मतलब साफ है कि जेट एयरवेज को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास लगातार फेल हो रहे हैं. हालांकि, पिछले दिनों काफी चर्चा थी कि नरेश गोयल एयरलाइन में दोबारा अपनी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं. लेकिन, सूत्रों की मानें तो अब नरेश गोयल इस प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया है. हालांकि, जेट एयरवेज का बोर्ड विमानों को खड़ा करने के बजाए हर मुमकिन प्रयास करना चाहता है.
बंद नहीं होंगी सभी फ्लाइट्स
जेट एयरवेज के सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन किसी भी सूरत में रोके नहीं जाएंगे. आखिरी दम तक जेट एयरवेज की यही कोशिश है कि विमानों को खड़ा न किया जाए. इसके लिए जो भी प्रयास करने हैं बोर्ड उसके लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि, फंड की कमी के चलते कुछ फ्लाइट्स को भी ऑपरेशंस में रखा जाएगा. कई रूट्स पर विमान सेवा पूरी तरह बंद करनी पड़ सकती है.
रिवाइवल प्लान की कोशिशें तेज
पीएनबी के एमडी और सीईओ सुनील मेहता ने कहा कि कर्जदार जेट एयरवेज के रिवाइवल प्लान के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपको बता दें कि रिवाइवल प्लान पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. इस बारे में अभी बातचीत चह रही है. एयरलाइन को आपातकालीन कर्ज देने के लिए कर्जदाता बैंकों की सोमवार को हुई मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो सका था.
#JetAirwaysCrisis | #JetAirways का बंद होना पूरे देश और अर्थव्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हो सकता है: अजय बग्गा, मार्केट एक्सपर्ट #NareshGoyal @Ajay_Bagga @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/azNU4gvPNj
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 16, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
18 अप्रैल तक बंद हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
जेट एयरवेज के पायलटों ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बैंकों से जेट एयरवेज को बर्बाद होने बचाने की अपील की थी. जेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने आंतरिक नोट में कहा कि बैंक कंपनी को आपातकालीन कर्ज देने पर फैसला नहीं ले सके हैं और निदेशक मंडल आगे की चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक करेंगे. दुबे ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने परिचालन कार्य के लिए बैंकों से पैसा मांग रहे हैं. अंतरिम कर्ज अभी नहीं मिला है. इस कारण हम अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 18 अप्रैल तक बंद रखेंगे.'
जी बिजनेस LIVE TV यहां देखें
दुबे ने ई-मेल में कहा, 'ऋणदाताओं के साथ चल रही हमारी बातचीत की मौजूदा स्थिति और उससे जुड़े अन्य मामलों को निदेशक मंडल के समक्ष रखा जाएगा. हम आपको सभी अहम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी देते रहेंगे.
(रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार)
02:36 PM IST