Jet Airways का संकट थमने का नहीं ले रहा नाम, लाए गए पूर्व सीईओ ने फिर दिया इस्तीफा
यूनानी-अमेरिकी मूल के करदासिस विमान उद्योग के पुराने योद्धा है. वह नरेश गोयल के नेतृत्व वाली जेट एयरवेज में तीसरी बार आए थे. करदासिस इस इसी साल मई में कंपनी में लाए गए थे.
एसबीआई ने जेट एयरवेज के खातों के फॉरेंसिक ऑडिट करने का आदेश दे रखा है.
एसबीआई ने जेट एयरवेज के खातों के फॉरेंसिक ऑडिट करने का आदेश दे रखा है.
वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज ने अपने जिन पूर्व मुख्य कार्यकारी (सीईओ) निकोस करदासिस को कंपनी की स्थिति में सुधार के लिए वापस बुलाया था, उन्होंने कंपनी को फिर छोड़ दिया है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. यूनानी-अमेरिकी मूल के करदासिस विमान उद्योग के पुराने योद्धा है. वह नरेश गोयल के नेतृत्व वाली जेट एयरवेज में तीसरी बार आए थे. करदासिस इस इसी साल मई में कंपनी में लाए गए थे.
जेट एयरवेज का वित्तीय प्रदर्शन जनवरी से खराब चल रहा है. घटना के जानकार सूत्र ने कहा, "निकोस करदासिस को गोयल ने कंपनी की हालत सुधारने के लिए फिर बुलाया था. वह नवंबर में अपने पैतृक स्थान के लिए छुट्टी पर गए और उसके बाद वह वापस नहीं आए हैं."
निकोस करदासिस, इस्तीफा देने वाले जेट एयरवेज के सीईओ (फोटो ट्विटर से)
TRENDING NOW
एसबीआई से भी मिला है झटकालगातार खराब वित्तीय स्थिति का सामना करने वाली घरेलू एयरलाइंस को भारतीय स्टेट बैंक ने भी हाल में झटका दिया है. बैंक ने जेट एयरवेज के खातों के फॉरेंसिक ऑडिट करने का आदेश दिया है. खबरों के मुताबिक, इस आदेश के तहत अप्रैल 2014 से लेकर मार्च 2018 तक के जितने भी बही खातें हैं, उन सबकी फॉरेंसिक ऑडिट की जाएगी. बताया जा रहा है कि एसबीआई ने जेट एयरवेज को 8000 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है.
सरकार से भी कोई आस नहीं
बीते महीने नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने भी जेट एयरवेज के मामले में स्पष्ट कह दिया कि सरकार की तरफ से एयरलाइन को किसी तरह की मदद नहीं दी जाएगी. यानी कोई राहत पैकेज नहीं मिलेगा. प्रभु ने तब कह दिया था कि कंपनी का निदेशक मंडल और उसका प्रबंधन बाजार परिस्थितियों के मुताबिक समाधान ढूंढे और यह सुनिश्चित करे कि एयरलाइन का संचालन सही तरीके से आगे भी चलता रहे.
नरेश गोयल, संस्थापक चेयरमैन, जेट एयरवेज
यात्रियों पर भी असर
अपने वित्तीय हालत को मैनेज करने के लिए एयरलाइन ने अब यात्रियों की सेवा में भी कटौती शुरू की है. हाल में एयरलाइन ने इकोनॉमी क्लास में अब यात्रियों को कॉम्पलिमेंटरी फूड नहीं देने का फैसला किया. कंपनी इस क्लास में पहले से मौजूद फ्लेक्स, लाइट और डील के साथ 7 जनवरी 2019 या उसके बाद की फ्लाइट के लिए सेवर और क्लासिक कैटेगरी भी शुरू करेगी. इसमें सिर्फ फ्लेक्स कैटेगरी के यात्रियों को ही कॉम्पलिमेंटरी फूड मिलेगा, बाकियों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा.
(इनपुट एजेंसी से)
09:07 AM IST