P&W इंजन में खराबी की वजह से धूल फांक रहे इंडिगो और गो फर्स्ट के 50 से भी ज्यादा विमान, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ रही समस्या
भारत की दो एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) और गो फर्स्ट इन दिनों पी एंड डब्ल्यू (Pratt & Whitney) इंजन की वजह से काफी मुसीबतों का सामना कर रही हैं. दरअसल, इन एयरलाइन कंपनियों के विमान में पी एंड डब्ल्यू के इंजन लगे हैं, जो खराबी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से इंडिगो और गो फर्स्ट (Go First) के 50 से भी ज्यादा विमान धूल फांक रहे हैं.
P&W इंजन में खराबी की वजह से धूल फांक रहे इंडिगो और गो फर्स्ट के 50 से भी ज्यादा विमान, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ रही समस्या (Reuters)
P&W इंजन में खराबी की वजह से धूल फांक रहे इंडिगो और गो फर्स्ट के 50 से भी ज्यादा विमान, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ रही समस्या (Reuters)