जेट एयरवेज के 6 और विमान हुए खड़े, कुल 19 विमान बेड़े से बाहर
घाटे में चल रही निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज के 6 और विमान खड़े कर दिए गए हैं. इन्हें मिलाकर कंपनी के कुल 19 विमान अब उड़ान नहीं भर सकते हैं.
अब तक उसके कुल 19 विमान परिचालन से बाहर हो चुके हैं. (फोटो : PTI)
अब तक उसके कुल 19 विमान परिचालन से बाहर हो चुके हैं. (फोटो : PTI)
घाटे में चल रही निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज के 6 और विमान खड़े कर दिए गए हैं. इन्हें मिलाकर कंपनी के कुल 19 विमान अब उड़ान नहीं भर सकते हैं. कंपनी ने यह विमान पट्टे पर लिए हुए हैं और वह इनका किराया चुकाने में नाकाम रही.
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार भारी नकदी संकट के चलते इस माह में अब तक उसके कुल 19 विमान परिचालन से बाहर हो चुके हैं. कंपनी इन विमानों का पट्टा किराया चुकाने में नाकाम रही है.
कंपनी का कहना है कि इन विमानों के खड़े होने से वह अपने नेटवर्क में व्यवधान को न्यूनतम करने के सभी प्रयास कर रही है और प्रभावित होने वाले यात्रियों को ‘सक्रिय’ तौर पर इसकी जानकारी दे रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
नरेश गोयल चेयरमैन पद छोड़ने पर सहमतःसूत्र
जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल अपना पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं क्योंकि एयरलाइन को कर्ज देने वाले संस्थान संकट से उबारने के लिए उसकी अधिकांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की तैयारी कर रहे हैं. एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
जेट एयरवेज की कॉरपोरेट मामलों और जनसंपर्क विभाग की उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा ने इस बाबत संपर्क किये जाने पर कहा कि उन्हें घटनाक्रम के बारे में 'कोई जानकारी नहीं है.'
कर्जदाताओं की गोयल और एत्तिहाद एयरवेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टोनी डॉगलास के साथ तत्काल बैठक के एक दिन बाद यह ताजा घटनाक्रम सामने आया है. दोनों प्रवर्तकों एवं कर्जदाताओं और एत्तिहाद के बीच विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था. जेट एयरवेज में एत्तिहाद की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
09:11 AM IST