जेट एयरवेज के कर्मचारियों को कहां मिलेगी नौकरी, जयंत सिन्हा ने ये दिया जवाब
सिविल एविएशन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि जेट एयरवेज के कर्मचारियों को दूसरी एयरलाइंस में नौकरी मिल जाएगी.
जयंत सिन्हा ने कहा कि जेट एयरवेज के सक्षम और प्रतिभावान कर्मचारी जल्द से जल्द कहीं और समाहित हो जाएंगे (फोटो- पीटीआई).
जयंत सिन्हा ने कहा कि जेट एयरवेज के सक्षम और प्रतिभावान कर्मचारी जल्द से जल्द कहीं और समाहित हो जाएंगे (फोटो- पीटीआई).
आर्थिक संकट और नकदी की कमी के चलते अस्थाई रूप से बंद हो चुकी एयरलाइंस जेट एयरवेज के कर्मचारियों के भविष्य को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिविल एविएशन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि जेट एयरवेज के कर्मचारियों को दूसरी एयरलाइंस में नौकरी मिल जाएगी. जयंत सिन्हा ने कहा कि जेट एयरवेज के सक्षम और प्रतिभावान कर्मचारी जल्द से जल्द कहीं और समाहित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके लिए रोजगार की बेहतर संभावनाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकार सजग है.
जयंत सिन्हा ने ईटीनाऊ के दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अच्छी बात है कि इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. एविएशन सर्विस में दीर्घावधि में बहुत अधिक मांग है और मुझे पूरा भरोसा है कि जेट एयरवेज के प्रतिभावान और सक्षम कर्मचारियों को जेट एयरवेज में ही या कहीं और बेहतर ठिकाना मिल जाएगा.'
जेट एयरवेज मामले में सरकार के हस्तक्षेप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'ये एकदम साफ है कि अर्थव्यवस्था में सरकार तभी हस्तक्षेप करेगी, जबकि कोई व्यवस्थागत जोखिम हो.' जयंत सिन्हा ने किंगफिशर्स एयरलाइंस का उदाहरण देते हुए कहा, 'थोड़ा समय दीजिए, सब ठीक हो जाएगा. मैं आपको किंगफिशर्स की याद दिलाता हूं. किंगफिशर्स के बंद होने के बाद सभी (कर्मचारियों) को विभिन्न एयरलाइंस में समाहित कर लिया गया और आज उनका करियर बेहतरीन ढंग से जारी है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस LIVE TV देखें
उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को जो तकलीफ हो रही है उसका उन्हें दुख है और सभी की सुरक्षा होना चाहिए, लेकिन साथ ही हमें समझना होगा कि हम एक ओपेन इकनॉमी में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कंपनियां आएंगी और जाएंगी और ये ओपेन इकनॉमी का तथ्य है. प्रत्येक व्यक्ति को इस बारे में सजग रहना चाहिए.
06:15 PM IST