Indigo ने भरी जबरदस्त मुनाफे की उड़ान, तीन महीने में हुआ 496 करोड़ का प्रॉफिट
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कर पूर्व लाभ 185.2 करोड़ रुपये रहा था.
इंडिगो घरेलू रूट पर पैसेंजर्स के लिहाज से सबसे बड़ी एयरलाइन है. (रॉयटर्स)
इंडिगो घरेलू रूट पर पैसेंजर्स के लिहाज से सबसे बड़ी एयरलाइन है. (रॉयटर्स)
Indigo q3 results 2020: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) का परिचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) का दिसंबर 2019 तिमाही में शुद्ध मुनाफा तेजी से बढ़कर 496 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की अधिक आय इसकी वजह रही. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कर पूर्व लाभ 185.2 करोड़ रुपये रहा था. जानकारी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय उछलकर 10,330.2 करोड़ रुपये हो गई, जो कि 2018-19 की दिसंबर तिमाही में 8,229.3 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 8046.86 करोड़ रुपये की तुलना में 21.46 प्रतिशत बढ़कर 9773.64 करोड़ रुपये पहुंच गया.
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि मैं अपने नेटवर्क को विकसित करने के तरीकों को लेकर उत्साहित हूं, जो कि छोटे और बड़े शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ रहा है और हमारे कस्टमर्स को अधिक ऑप्शन प्रदान कर रहा है. दिसंबर तिमाही के अंत तक एयरलाइन के बेड़े में 257 विमान थे, दिसंबर तिमाही में 12 एयरक्राफ्ट जोड़े हैं. कंपनी के तिमाही नतीजे को बोर्ड की मीटिंग के बाद जारी किए गए. इंडिगो घरेलू रूट पर पैसेंजर्स के लिहाज से सबसे बड़ी एयरलाइन है.
ऑन टाइम के मामले में यानी समय पर उड़ान और आगमन के मामले में देश के चार प्रमुख महानगरों में उसका टाइम परफॉर्मेंस 72.1 प्रतिशत रही. समय के अनुपालन में यह आंकड़ा बाकी एयरलाइन के मुकाबले सबसे बेहतर है. अच्छी बात यह है कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन रेट भी बेहद कम है यानी महज 1.13 प्रतिशत है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) 1989 से अपनी सेवाएं दे रही है. गुरुग्राम में मुख्यालय रखने वाली कंपनी की दुनियाभर में 28 देशों और 96 शहरों में 28000 से भी अधिक कर्मचारी हैं. भारतीय सिविल एविएशन इंडस्ट्री में इंडिगो का कारोबार बेहद मजबूत है.
07:17 PM IST