उड़ान के ठीक पहले बोर्डिंग गेट पर बेहोश IndiGo पायलट की हुई मौत, एक हफ्ते में तीन पायलटों की गई जान
IndiGo Pilot death: नागपुर से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट का पायलट गुरुवार को अचानक बोर्डिंग गेट पर गिर गया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
IndiGo Pilot death: एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) के एक पायलट की गुरुवार को अचानक मौत हो गई. नागपुर से पुणे जा रही इंडिगो की उड़ान से ठीक पहले उसी फ्लाइट का एक पायलट बेहोश होकर बोर्डिंग गेट पर गिर गया. अस्पताल ले जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि IndiGo के पायलट की मौत कार्डियक अरेस्ट आने से हुई है.
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई पायलट की मौत
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम अपराह्न करीब 12 बजे एयरपोर्ट के सिक्योरिटी एरिया में बेहोश हो गए. मनोज को केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया पायलट की मृत्यु हृदयघात के कारण हुई. अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने कहा कि आपातकालीन टीम ने मनोज का उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
इंडिगो (IndiGo) के प्रवक्ता ने कहा, "नागपुर में हमारे एक पायलट के निधन पर हमें दु:ख है. नागपुर एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं."
एक हफ्ते में हुई तीसरी मौत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सप्ताह पायलटों की अचानक मौत का यह तीसरा मामला है, जिनमें से दो भारतीय हैं. कतर एयरवेज (Qatar Airways) का एक अनुभवी पायलट बुधवार को एक यात्री के रूप में दिल्ली से दोहा जा रहा था. रास्ते में गंभीर रूप से बीमार पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई. उड़ान QR 579 को बीच रास्ते से दुबई के लिए डायवर्ट किया गया.
गौरतलब है कि यह पायलट पहले एलायंस एयर और स्पाइसजेट के साथ जुड़ा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:10 PM IST