Indigo New Flight: मुंबई से यूएई के इस शहर के लिए शुरू हुई नई डायरेक्ट फ्लाइट्स, ऐसे करें बुकिंग
Indigo New Flight: अगर आप संयुक्त अरब अमीरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडिगो ने अपने बेड़े में एक और शहर जोड़ा है, जिसकी आप डायरेक्ट फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
Indigo New Flight: देश की बजट फ्रेंडली एयरलाइन इंडिगो ने अब संयुक्त अरब अमीरात के एक और शहर को अपने बेड़े में जोड़ लिया है. अगर आप संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के रास अल खैमाह शहर में जाना चाहते हैं तो इंडिगो आपको इसकी डायरेक्ट फ्लाइट प्रोवाइड करा रहा है. इंडिगो ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इंडिगो के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी (Airline Indigo) ने मुंबई से रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट आज से शुरू कर दी हैं. अगर आप भी यूएई के इस खूबसूरत शहर में जाना चाहते हैं तो इंडिगो एयरलाइन कंपनी आपको डायरेक्ट फ्लाइट का फायदा दे रही है.
कंपनी ने जोड़ी 100वीं डेस्टिनेशन
कंपनी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) शहर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट इंडिगो की 6ई नेटवर्क में 100वीं डेस्टिनेशन हो गई है. इसके अलावा मिडिल ईस्ट में 11वीं डेस्टिनेशन के तौर पर दर्ज हो गई है.
Touchdown in Ras Al Khaimah!! Landing of @IndiGo6E 's first flight ever to RAK was witnessed by Amb @sunjaysudhir . Will go a long way in reinforcing connectivity bw India & the UAE. #NewFrontiers #NewMilestones @MEAIndia @IndianDiplomacy @RAKmediaoffice pic.twitter.com/bVoExNvlkE
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) September 22, 2022
Ras Al Khaimah इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑपरेटर और मैनेजिंग बॉडी ने मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट का स्वागत किया. इंडिगो की सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) और मुंबई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट को लेकर हम काफी खुश हैं. इंडिगो के लिए ये 6ई नेटवर्क में 100वीं डेस्टिनेशन है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऐसे बुक करा सकते हैं टिकट
अगर आप भी मुंबई से रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं. इंडिगो की वेबसाइट पर इसको लेकर डीटेल पहले से उपलब्ध है और अगर 30 सितंबर की तारीख के लिए टिकट देखें तो इसकी कीमत 18000 के लगभग पड़ रही है.
InterGlobe Aviation: कैसे रहे Q1 नतीजे
इंटरग्लोब एविएशन का जून 2022 तिमाही में नेट लॉस घटकर 1,064.30 करोड़ रुपये पर आ गया है. यह घाटा मार्च 2022 तिमाही में 1,681.80 करोड़ रुपये और जून 2021 तिमाही में 3,174.20 करोड़ रुपये था. हालांकि, अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 328 फीसदी उछलकर 12,855.30 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,006.90 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 13,018.80 करोड़ रुपये रही, जोकि किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है.
09:10 PM IST