IndiGo Winter Sale के तहत सिर्फ 899 रुपये में भरिए उड़ान, जानिए इस ऑफर की पूरी डिटेल
Indigo Airlines ने बुधवार को Indigo Winter Sale की शुरुआत की है. आप 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू और 3,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान भर सकते हैं.
IndiGo Winter Sale के तहत सिर्फ 899 रुपये में भरिए उड़ान (फोटो : DNA)
IndiGo Winter Sale के तहत सिर्फ 899 रुपये में भरिए उड़ान (फोटो : DNA)
Indigo Airlines ने बुधवार को Indigo Winter Sale की शुरुआत की है. आप 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू और 3,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान भर सकते हैं. यह ऑफर सिर्फ 5 दिनों के लिए है. मतलब इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 21 नवंबर से 25 नवंबर 2018 के बीच टिकट की बुकिंग करवानी होगी.
6 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 के बीच कर सकते हैं ट्रैवल
IndiGo Winter Sale ऑफर के अंतर्गत अगर आप 21 से 25 नवंबर के बीच टिकट बुक करवाते हैं तो आप 6 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 के बीच हवाई यात्रा कर सकते हैं. इस ऑफर की पूरी डिटेल IndiGo की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत तय किराया सिर्फ एक तरफ का है. सीटें भी सीमित हैं.
Our Sale will make you feel all warm and fuzzy inside, So kick start winters with fares starting ₹899. Book your flights today! https://t.co/sngmgCNgEH pic.twitter.com/EA0RbeMg1g
— IndiGo (@IndiGo6E) November 21, 2018
कंपनी की शर्तों के अनुसार वह किराये और शेड्यूल में बिना किसी पूर्व सूचना के बदलाव कर सकती है. IndiGo के इस ऑफर के लिए टिकट सभी चैनलों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. शर्त यह भी है कि टिकट की बुकिंग प्रस्थान की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले बुक किया गया हो. यात्रा की तारीख 15 अप्रैल 2019 से बाद की नहीं होनी चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IndiGo के इस ऑफर के अंतर्गत एयरपोर्ट शुल्क और सरकारी टैक्सेस पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा. यह ऑफर इंडिगो के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स के नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए उपलब्ध होगा.
08:59 PM IST