IndiGo के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद बढ़ा वेतन
पिछले महीने इंडिगो के कमांडरों ने जेट एयरवेज से भर्ती किए जा रहे पायलटों को लेकर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि उनका वेतन पिछले तीन सालों से नहीं बढ़ा है जबकि जेट के कर्मचारियों को नौकरी देते समय बोनस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं.
सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन Indigo ने करीब तीन साल बाद अपने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का फैसला किया है. वेतनवृद्धि इसी महीने से लागू होगी. (फोटो- Indigo)
सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन Indigo ने करीब तीन साल बाद अपने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का फैसला किया है. वेतनवृद्धि इसी महीने से लागू होगी. (फोटो- Indigo)
एक तरफ जहां जेट एयरवेज के कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं एक अन्य निजी एयरलाइन के कर्मचारियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है. सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन इंडिगो ने करीब तीन साल बाद पायलटों और चालक दल के सदस्यों (केबिन क्रू) समेत अन्य वर्ग के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का फैसला किया है. वेतनवृद्धि इसी महीने से लागू होगी.
पिछले महीने इंडिगो के कमांडरों ने जेट एयरवेज से भर्ती किए जा रहे पायलटों को लेकर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि उनका वेतन पिछले तीन सालों से नहीं बढ़ा है जबकि जेट के कर्मचारियों को नौकरी देते समय बोनस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं.
एयरलाइन के मानव संसाधन (एचआर) विभाग के प्रमुख राज राघवन ने कर्मचारियों को भेजी सूचना में कहा, "मुझे हमारे चालक दल के कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों दोनों के वेतन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह वृद्धि अप्रैल से प्रभावी होगी."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उन्होंने कहा कि पायलट और क्रू के सदस्यों को अलग-अलग सैलरी स्लिप भेजकर वेतन में वृद्धि की जानकारी दी जाएगी जबकि, क्रू के अलावा अन्य कर्मचारियों का वेतन उनके प्रदर्शन और बाजार मानकों के अनुसार बढ़ाया जाएगा.
एयरलाइन के मानव संसाधन विभाग ने कहा कि पिछला वित्त वर्ष एयरलाइन के लिए चुनौती भरा रहा. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रुपये की विनिमय दर में गिरावट से कुछ तिमाहियों में मुनाफा प्रभावित हुआ. हालांकि, हमने नए विमानों को शामिल करके और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के नई सेवा शुरू करके उच्च वृद्धि की राह पकड़ी है.
07:19 PM IST