यह एयरलाइंस बेड़े में 200 विमान रखने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बनी
इंडिगो ने अब तक 530 Airbus A320 विमानों और 50 ATR विमानों का ऑर्डर दिया है. अभी भी इंडिगो को 220 ए320 नियोज विमान, 150 ए321 नियोज, 40 से ज्यादा एटीआर विमानों की डिलिवरी मिलनी बाकी है.
एयरलाइंस को पहली बार जुलाई-सितंबर में घाटे का मुंह देखना पड़ा.
एयरलाइंस को पहली बार जुलाई-सितंबर में घाटे का मुंह देखना पड़ा.
एक तरफ जहां जेट एयरवेज जैसी एयरलाइंस आर्थिक परेशानियों और अन्य विवाद से गुजर रही है तो इस बीच एक अन्य घरेलू एयरलाइंस इंडिगो ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. इंडिगो देश की पहली ऐसी एयरलाइंस बन गई है जिसके पास 200 विमान हो गए हैं. यह संख्या तब पूरी हो गई जब फ्रांस से नया Airbus A320 Neo (VT-IZI) विमान ने भारत आया. इंडिगो ने दिल्ली-इम्फाल उड़ान के साथ अपना सफर 4 अगस्त 2006 से शुरू किया था.
530 विमान का दे रखा है ऑर्डर
इंडिगो ने अब तक 530 Airbus A320 विमानों और 50 ATR विमानों का ऑर्डर दिया है. अभी भी इंडिगो को 220 ए320 नियोज विमान, 150 ए321 नियोज, 40 से ज्यादा एटीआर विमानों की डिलिवरी मिलनी बाकी है. डीजीसीएस के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2018 में इंडिगो की घरेलू हवाई यात्रा बाजार में 43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. अक्टूबर में एयरलाइंस ने 50 लाख से ज्यादा यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया. इसके साथ यह इतने यात्रियों को सफर कराने वाली पहली एयरलाइन कंपनी भी बनी.
पहली बार हुआ घाटा
इंडिगो एयरलाइंस तीन साल पहले सूचीबद्ध हुई और तब से पहली बार जुलाई-सितंबर में उसे घाटे का मुंह देखना पड़ा. दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी को 652.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. समान अवधि में कंपनी को पिछले साल 551.6 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. माना जा रहा है कि हमेशा लाभ में रहने वाली कंपनी को इस दौरान कमजोर रुपये, ईंधन की ऊंची कीमत और किराये की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है.
TRENDING NOW
रेवेन्यू बढ़ाने के चक्कर में हो गया विवाद
इंडिगो ने अपने राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए हाल में वेब चेक इन पर शुल्क लगा दिया. लेकिन यह मामला विवाद में आ गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, यात्रियों और सरकार की तरफ से कंपनी की खूब किरकिरी हुई. सहसंस्थापक राहुल भाटिया की अगुवाई वाली इंडिगो एयरलाइंस अपने अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है. इंडिगो ने हाल में अपने फैसले को बदलते हुए 125 एयरबस 320 की जगह बड़े ए321 विमानों का ऑर्डर दिया है. इन विमानों के उड़ान की क्षमता 7,400 किलोमीटर तक है.
04:36 PM IST