इन 26 हवाई रूटों पर शुरू होगी सस्ती विमान सेवा, स्पाइसजेट के बाद Indigo ने किया ऐलान
इंडिगो (Indigo) ने दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mmbai), बेंगलुरु (Bengaluru), चेन्नै (Chennai), हैदराबाद (Hyderabad) जैसे महानगरों के बीच 15 नई उड़ानों का ऐलान किया है. एयरलाइन ने कहा कि नई उड़ानों का संचालन 29 मार्च से शुरू होगा.
बेंगलुरु और जयपुर के बीच उड़ान 1 जुलाई से शुरू होगी. (Dna)
बेंगलुरु और जयपुर के बीच उड़ान 1 जुलाई से शुरू होगी. (Dna)
इंडिगो (Indigo) ने दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mmbai), बेंगलुरु (Bengaluru), चेन्नै (Chennai), हैदराबाद (Hyderabad) जैसे महानगरों के बीच 15 नई उड़ानों का ऐलान किया है. एयरलाइन ने कहा कि नई उड़ानों का संचालन 29 मार्च से शुरू होगा. इसने कहा कि पटना और मुंबई के बीच उड़ान 15 मई से शुरू होगी और बेंगलुरु और जयपुर के बीच उड़ान 1 जुलाई से शुरू होगी.
इससे पहले स्पाइसजेट (Spicejet) ने उड़ान (Udan) योजना के तहत 11 नई फ्लाइटें शुरू करने का ऐलान किया था. ये फ्लाइटें 29 मार्च से ऑपरेट होंगी. साथ ही जालंधर-जयपुर-जालंधर (Jalandhar-Jaipur-Jalandhar) रूट पर दो नई उड़ान शुरू की हैं. इससे कंपनी की 12 शहरों में 54 उड़ानें हो जाएंगी.
इनमें मुंबई-लेह (Mumbai-Leh), लेह-श्रीनगर (Leh-Srinagar), श्रीनगर-मुंबई (Srinagar-Mumbai) रूट के लिए पहली बार नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू की जाएगी. लेह और मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों को श्रीनगर के जरिए सफर करना होगा. यही नहीं एयरलाइन मुंबई-राजकोट, दिल्ली-धर्मशाला, बेंगलुरु-विजयवाड़ा सेक्टर में उड़ानें बढ़ा रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Udan योजना में पटना-अमृतसर (Patna-Amritsar), पटना-वाराणसी (Patna-Varanasi), पटना-गुवाहाटी (Patna-Guwahati), हैदराबाद-मंगलूरु (Hyderabad-Mangalore), बेंगलुरु-जबलपुर (Bengaluru-Jabalpur) और मुंबई-औरंगाबाद (Mumbai-Aurangabad) की उड़ानें शामिल होंगी.
1 दिन पहले गो एयर (Go Air) ने सीधे श्रीलंका (Srilanka) जाने के लिए बेंगलुरु-कोलंबो उड़ान (Bengaluru-Colombo route) का ऐलान किया है, जो इंटरनेशनल रूट पर इस साल का उसका पहला अंतरराष्ट्रीय विमान होगा. मुंबई स्थित एयरलाइन के मुताबिक हम बेंगलुरु से कोलंबो के लिए सीधी उड़ान का संचालन करेंगे. 20 मार्च से रविवार, सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार यानी हफ्ते में 4 दिन उड़ान भरेंगी.
अक्टूबर 2019 में Go Air ने बेंगलुरु और कोलकाता से सिंगापुर के लिए सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की थी. यह Go Air की 08वीं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट थी. एयरलाइंस ने गुवाहाटी से आइजोल के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू की थी. इस फ्लाइट के जरिए मिजोरम को सीधे जोड़ने का प्रयास किया गया था. ये Go Air की 25वीं डोमेस्टिक फ्लाइट थी.
01:39 PM IST