Aviation Safety Rankings: एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में 48वें स्थान पर पहुंचा भारत, DGCA चीफ बोले- रैंक को बरकरार रखना होगी बड़ी चुनौती
भारतीय नागर विमानन संगठन (ICAO) एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर आ गया है. एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में भारत की ये सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. भारत को अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिलने के बाद DGCA चीफ अरुण कुमार ने रविवार को कहा कि अब इस रैकिंग को बरकरार रखने और इसमें आगे सुधार करने की चुनौती है.
Aviation Safety Rankings: एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में 48वें स्थान पर पहुंचा भारत, DGCA चीफ बोले- रैंक को बरकरार रखना होगी बड़ी चुनौती (Reuters)
Aviation Safety Rankings: एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में 48वें स्थान पर पहुंचा भारत, DGCA चीफ बोले- रैंक को बरकरार रखना होगी बड़ी चुनौती (Reuters)
भारतीय नागर विमानन संगठन (ICAO) एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर आ गया है. एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में भारत की ये सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. भारत को अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिलने के बाद DGCA चीफ अरुण कुमार ने रविवार को कहा कि अब इस रैकिंग को बरकरार रखने और इसमें आगे सुधार करने की चुनौती है. उन्होंने एयर सेफ्टी इकोसिस्टम में और सुधार करने पर जोर दिया. यहां गौर करने वाली बात ये है कि डीजीसीए चीफ अरुण कुमार का ये स्टेटमेंट ऐसे वक्त में आया है, जब कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित होने के बाद एविएशन सेक्टर धीरे-धीरे दोबारा कोविड से पहले वाले लेवल की ओर आगे बढ़ रहा है.
4 साल पहले एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में 102वें स्थान पर था भारत
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने बताया कि आईसीएओ की ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया है. 4 साल पहले भारत इस रैंकिंग में 102वें स्थान पर था. उन्होंने कहा कि रैंकिंग में सिंगापुर टॉप पर है, उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दक्षिण कोरिया का स्थान है. इस सूची में चीन 49वें स्थान पर है. कुमार ने कहा कि नियामक ने भारत की सुरक्षा रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसका रिजल्ट सभी के सामने है.
जॉर्जिया के साथ 48वें स्थान पर पहुंचा भारत
डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘एयर सेफ्टी के लिए एक मजबूत सेफ्टी इंस्पेक्शन सिस्टम अनिवार्य है. डीजीसीए टीम ने एविएशन सेफ्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है. हम अभी तक की सबसे ऊंची रैंकिंग पर हैं और अब चुनौती इसे बनाए रखने और आगे सुधार करने की है.’’ उम्मीद है कि आईसीएओ आने वाले हफ्तों में भारत की रैंकिंग के बारे में औपचारिक रूप से जानकारी देगा. इस रैंकिंग में कुल 187 देश शामिल हैं. भारत और जॉर्जिया 85.49 प्रतिशत अंक के साथ 48वें स्थान पर हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान को 70.39 प्रतिशत अंक मिले हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पीटीआई इनपुट्स के साथ
08:52 PM IST