लगातार बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या, IGI दुनिया का तेजी बढ़ता हुआ एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने इसकी क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया है. एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण यह दुनिया के 20 सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट में शुमार हो गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण यह दुनिया के 20 सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट में शुमार हो गया है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले साल 6.35 करोड़ यात्रियों का आवागमन हुआ था. और यह संख्या इस साल 7 करोड़ को पार करने का अनुमान है. दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण यह एयरपोर्ट दुनिया के 20 सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट में शुमार हो गया है और यह दुनिया का तेजी से बढ़ता हुआ एयरपोर्ट है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस बात की ताकीद की है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने इसकी क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया है. और एयरपोर्ट की क्षमता में विस्तार करने के लिए 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस विस्तार से आईजीआई से प्रतिवर्ष 10 करोड़ यात्रियों के आवागमन की सुविधा होगी.
IGI पर लगातार बढ़ रही है यात्रियों की संख्या
एयरपोर्ट ट्रैफिक पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने दिल्ली की कंपाउंड वार्षिक विकास दर को 2014 से लेकर 2017 के बीच 14.3 फीसदी दर्ज किया है. एसीआई के मुताबिक, यह ग्रोथ अन्य व्यस्त एयरपोर्ट के मुकाबले सबसे ज्यादा है, जहां साल में कम से कम 4 करोड़ यात्रियों का आवागमन होता है. यह ग्रोथ दक्षिण कोरिया के इंचियोन एयरपोर्ट पर 10.5 फीसदी, चीन के पुडोंग संघाई एयरपोर्ट पर 10.4 फीसदी और यूएई के दुबई एयरपोर्ट पर यह ग्रोथ 7.4 फीसदी दर्ज की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल 2017 में दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 12.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और जबकि 2016 में यह ग्रोथ 21 फीसदी की थी.
IGI दुनिया के टॉप 3 में शामिल
इस समय दिल्ली का एयरपोर्ट यात्रियों की बढ़ती संख्या के लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता हुआ हब बन रहा है. 2014 से यह एयरपोर्ट लगातार यात्रियों के मामले में दुनिया के टॉप तीन में शामिल हो रहा है. यहां 2016 में यात्रियों की संख्या में सबसे ज्यादा 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी. जबकि एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्रियों की ग्लोबल वार्षिक औसत दर 6.5 फीसदी थी. यह इस वजह से हो रहा है कि भारत में घरेलू उड़ानों के यात्रियों में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 5 वर्षों में घरेलू उड़ानों के यात्रियों में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
इसकी वजह ये भी है कि भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. नए-नए एयरपोर्ट बन रहे हैं और कंप्टीशन के इस समय में विमानन कंपनियों द्वारा किराए में बड़ी छूट भी दी जा रही है, जिसका फायदा यात्री उठा रहे हैं. अब एक घरेलू विमान सेवा का किराया 1-2 हजार रुपये के बीच बैठता है, जबकि कई बार इससे ज्यादा किराया ट्रेन यात्रा का हो जाता है.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि पिछले कुछ समय में 12 नई नियमित और 10 नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू की गई हैं.
यात्रियों की बढ़ती संख्या और बढ़ती उड़ान सेवाओं को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट में नए रनवे बनाए जा रहे हैं. जल्द ही दिल्ली देश का पहला ऐसे एयरपोर्ट होगा जहां 4 रनवे पर परिचालन होगा. नए रनवे बनने से एयरपोर्ट की उड़ान क्षमता और अधिक हो जाएगी. देश में इस समय 486 एयरपोर्ट्स हैं. इनमें 34 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं.
04:22 PM IST