IGI पर प्लेन की 'दुश्मन' बनीं इमारतें, डायल ने जारी किए नोटिस
देश की राष्ट्रीय राजधानी के एयरपोर्टों के आसपास इमारतों, पेड़ों और खंभों का अंबार लगने से हवाई जहाज की लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कतें आ रही हैं.
डायल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद ये नोटिस उन मालिकों को दिये गये हैं जिनसे इमारतें या अन्य बाधाएं जुड़ी हैं. (फाइल फोटो)
डायल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद ये नोटिस उन मालिकों को दिये गये हैं जिनसे इमारतें या अन्य बाधाएं जुड़ी हैं. (फाइल फोटो)
देश की राष्ट्रीय राजधानी के एयरपोर्टों के आसपास इमारतों, पेड़ों और खंभों का अंबार लगने से हवाई जहाज की लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कतें आ रही हैं. दिल्ली हवाईअड्डा परिचालक डायल ने इसे गंभीर खतरा माना है. इस कारण एयरोड्रम के आसपास इमारतों, पेड़ों और खंभों समेत 176 बाधाओं को लेकर संबंधित इकाइयों को नोटिस भेजा गया है.
डायल ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर भेजा नोटिस
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद ये नोटिस उन मालिकों को दिये गये हैं जिनसे इमारतें या अन्य बाधाएं जुड़ी हैं. डायल द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार इन बाधाओं में इमारत, पेड़, बिजली खंभे, बिजली के तार आदि शामिल हैं. वहां मौजूद इतारमों में एम्बिएंस मॉल, गुरूग्राम और जेपी वसंत कंटीनेन्टल शामिल हैं.
डायल ने मार्च में बताया था बाधाओं के बारे में
डायल ने मार्च में दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष कहा था कि विमानन केंद्र के आसपास करीब 365 बाधाएं हैं जिससे विमानों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. डायल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) हवाईअड्डे का परिचालन करती है. इस बारे में डायल प्रवक्ता को भेजे गये सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है.
TRENDING NOW
एयरपोर्ट के बाहर लगाए गए पौधे
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने बीते दिनों एक अच्छी पहल शुरू की है. इसके तहत दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) आईजीआई एयरपोर्ट को हरा भरा बनाने की मुहिम में जुटा हुआ है. अब तक डायल एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र में करीब 3.9 मिलियन वर्ग फुट के क्षेत्र को लैंड स्केपिंग के जरिए हरी घास और पौधों से ढंका जा चुका है. इतना ही नहीं, डायल ने टर्मिनल के भीतर 35 हजार ऐसे पौधे लगाए हैं, जो इलाके को हरा भरा करने के साथ हवा को शुद्ध करने का भी काम करते हैं.
इनपुट एजेंसी से
06:09 PM IST