यहां विमान में मिला लावारिस मानव अंग, फ्लाइट को वापस करना पड़ा लैंड
अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे से कहा कि एक अन्य कार्गो विमान से आए इस मानव हृदय को प्राप्त करने वाला एयरपोर्ट पर कोई मौजूद नहीं था.
मानव हृदय को समय रहते जल्दबाजी में गंतव्य अस्पताल तक पहुंचा दिया गया.
मानव हृदय को समय रहते जल्दबाजी में गंतव्य अस्पताल तक पहुंचा दिया गया.
अमेरिका के सिएटल एयरपोर्ट पर हाल में एक हैरान करने वाली घटना घटी. सिएटल से डलास के लिए उड़ान भरने वाली साउथवेस्ट एयरलाइन की फ्लाइट के कार्गो में मानव हृदय मिला. किसी को समझ नहीं आया. जांच में पता चला कि किसी ने गलती से मानव हृदय को वास्तविक कार्गो फ्लाइट की जगह कनेक्टिंग फ्लाइट में रख दिया. मानव हृदय को किसी सर्जिकल प्रक्रिया के लिए लाया जा रहा था. इसकी जानकारी पायलट को उड़ान भरने के बाद मिली. ऐसे में पायलट को दोबारा फ्लाइट को वापस सिएटल एयरपोर्ट पर लाया गया और उस मानव अंग को नीचे उतारा गया.
रविवार की है घटना
शहर में एक सिएरा डोनर सर्विस कंपनी की प्रवक्ता डीना सैंटेना ने अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे से कहा कि एक अन्य कार्गो विमान से आए इस मानव हृदय को प्राप्त करने वाला एयरपोर्ट पर कोई मौजूद नहीं था. हालांकि इस पर लिखे पते पर इसे समय रहते पहुंचा दिया गया. इस दौरान मानव हृदय को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
साउथवेस्ट एयरलाइन ने बताया कि यह घटना बीते रविवार शाम की है, जब लाइफ क्रिटिकल कार्गो शिपमेंट के रूप में एक कार्गो विमान संख्या 3606 से आए मानव हृदय को सिएटल के एक स्थानीय अस्पताल में पहुंचना था. लेकिन इसी दौरान किसी ने इसे सिएटल से डलास जा रही फ्लाइट में चढ़ा दिया. सैंटेना का कहना है कि हालांकि मानव हृदय को समय रहते जल्दबाजी में गंतव्य अस्पताल तक पहुंचा दिया गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कनेक्टिंग फ्लाइट को वापस उतरना पड़ा
रविवार को सिएटल से डलास जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट के पायलट ने यात्रियों को इसकी जानकारी दी और कहा कि हम वापस लैंड करेंगे ताकि हमारे विमान में मौजूद मानव अंग गंतव्य तक समय रहते पहुंच जाए. फिर विमान नीचे उतरा और मानव अंग को नीचे उतारा गया.
हालांकि कनेक्टिंग फ्लाइट में भी कुछ तकनीकी खराबी थी, इसस वजह से यात्रियों को एक अन्य विमान से डलास वापस भेजा गया. इस चक्कर में यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरने में पांच घंटे का इंतजार करना पड़ा.
01:11 PM IST