इन एयरक्राफ्ट्स में इंस्टॉल नहीं हो पाएगा GAGAN System, जानें सरकार को Civil Aviation Policy में क्यों करना पड़ा संशोधन
GAGAN System: Civil Aviation Policy, 2016 के तहत देश के सभी एयरक्राफ्ट्स में नेविगेशन सिस्टम GAGAN (GPS Aided GEO Augmented Navigation) को इंस्टॉल करने की अनिवार्यता है. लेकिन नए संशोधन के तहत कुछ एयरक्राफ्ट्स को छूट दे दी गई है.
Civil Aviation Policy, 2016 में संशोधन. (Image: Reuters)
Civil Aviation Policy, 2016 में संशोधन. (Image: Reuters)
GAGAN System: केंद्र सरकार ने एक नए नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि उसने Civil Aviation Policy, 2016 में संशोधन किया है. इस पॉलिसी के तहत देश के सभी एयरक्राफ्ट्स में नेविगेशन सिस्टम GAGAN (GPS Aided GEO Augmented Navigation) को इंस्टॉल करने की अनिवार्यता है. लेकिन नए संशोधन के तहत कुछ एयरक्राफ्ट्स को छूट दे दी गई है.
क्यों मिली है छूट?
नागर विमानन मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 1 जुलाई, 2021 से पहले बने एयरक्राफ्ट को अनिवार्य GAGAN इंस्टाल करने से छूट मिलेगी. OEMs/ Manufacturers के अनुसार नया ऐप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए विमान में कई तरह की तकनीकी चुनौतियां सामने आ रही हैं, जिनके चलते इन एयरक्राफ्ट्स पर सिस्टम को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है.
क्या है GAGAN?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नेविगेशन सिस्टम डेवलप किया है, जिसे "गगन" (जीपीएस एडेड जियो ऑगमेंटेड नेविगेशन) के नाम से जाना जाता है. इसे क्षेत्रीय सैटेलाइट आधारित ऑग्मेंटेशन सिस्टम (एसबीएएस) के रूप में विकसित किया गया है. GAGAN का लक्ष्य इंडियन एयरस्पेस और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी एयरक्राफ्ट को सटीक लैंडिंग में सहायता करने के लिए एक नेविगेशन सिस्टम देना है. गगन दूसरे अंतरराष्ट्रीय एसबीएएस प्रणालियों के साथ इंटर-ऑपरेबल है.
नागर विमानन मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:19 AM IST