Go First का पैसेंजर्स को तोहफा, टिकट बुक करने पर मिलेगा फ्री सीट सलेक्शन और कॉम्प्लिमेंटरी मील
Go First Offer: एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने अपने पैसेंजर्स के लिए खास वीकडेज ऑफर लॉन्च किया है. इसमें फ्लाइट टिकट बुकिंग कराने पर फ्री सीट सलेक्शन और कॉम्प्लिमेंटरी मील के साथ कई और सुविधा मिलेगी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Go First Offer: एविएशन कंपनी गो फर्स्ट के कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. एयरलाइन ने अपने डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए खास ऑफर निकाला है. इसमें पैसेंजर्स को वीकडेज में फ्लाइट टिकट बुकिंग कराने पर फ्री सीट सलेक्शन और कॉम्प्लिमेंटरी मील की सुविधा मिलेगी. Go First ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ मंगलवार और बुधवार को टिकट बुक कराने पर ही मिलेगा. आइए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सभी डीटेल्स के बार में.
क्या है ऑफर
एयरलाइन कंपनी Go First ने एक स्टेटमेंट में कहा कि मंगलवार और बुधवार पहले से बेहतर हो गए हैं. हफ्ते के इन दो दिनों में ट्वैवल करना अब पहले से कहीं ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है. इन दिनों में फ्लाइट की टिकट बुक कराने पर पैसेंजर्स को कई सारे फायदे होंगे.
- फ्री मील
- फ्री सीट सेलेक्शन
- अनलिमिटेड रीशेड्यूल
- कॉम्प्लिमेंटरी फूड और कन्फेक्शनरी हैम्पर. (कपल टिकट के लिए 1000 रुपये और चार लोगों के 2000 रुपये की वैल्यू का.)
Weekend toh gaya, ab weekday ka plan karo!
— GO FIRST (@GoFirstairways) June 26, 2022
Fly GO FIRST on Tuesdays & Wednesdays and get hampers, free meals, seat selection & unlimited rescheduling.
Book now: https://t.co/Z5Ko2xlEmP pic.twitter.com/yfcGZQswpy
कब तक मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Go First ने बताया पैसेंजर्स को इस ऑफर का फायदा 28 सितंबर तक की यात्रा पर मिल सकता है. बता दें कि 2 जून से लेकर 25 सितंबर तक की बुकिंग पीरिएड में 7 जून से लेकर 28 सितंबर तक के फ्लाइट टिकट पर पैसेंजर्स को यह फायदा मिलेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इन बातों का रखें ध्यान
Go First ने बताया कि यह ऑफर केवल गो फर्स्ट की वेबसाइट से बुक किए गए टिकट पर ही लागू है. गो फर्स्ट के मोबाइल ऐप पर की गई बुकिंग पर ऑफर नहीं है. फ्री मील में एक सैंडविच और एक पेय शामिल है. एक पीएनआर पर बुकिंग होने पर ही हैम्पर दिया जाएगा. यह ऑफर केवल डोमेस्टिक उड़ानों पर ही लागू है.
08:29 PM IST