हवाई यात्रियों के लिए Go First लेकर आया Independence Day का गिफ्ट, फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
Go First Independence Day Offer: गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपने पैसेंजर्स के लिए इंडिपेंडेंस डे का ऑफर लॉन्च किया है, जहां फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर उन्हें फ्लैट 16 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलता है.
Go First Independence Day Offer: हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. एविएशन कंपनी Go First ने अपने पैसेंजर्स के लिए 'इंडिपेंडेंस डे' (Independence Day) पर खास ऑफर लॉन्च किया है. इसमें पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. Go First ने बताया कि एयरलाइन के मोबाइल एप से बुकिंग कराने पर पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 16 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए उन्हें 'SWEET16' प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.
Go First ने ट्वीट कर कहा कि आजादी को महसूस करें. आजादी का जश्न अपनी मातृभूमि को घूम कर मनाएं. Go First की फ्लाइट टिकट बुकिंग पर SWEET16 प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर 16 फीसदी तक की छूट पाएं
GO, feel the freedom!
— GO FIRST (@GoFirstairways) July 18, 2022
Celebrate freedom while exploring the beauty of our motherland 🇮🇳
Use promo code SWEET16 on the Go First mobile app and enjoy flat 16% off* on your flight tickets!
Book now - https://t.co/nlaCCOAdXs
T&c apply pic.twitter.com/cn8U2Nmf0z
कब तक उठा सकेंगे ऑफर का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Go First की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स को 'इंडिपेंडेंस डे' के इस ऑफर का फायदा 18 जुलाई से लेकर 22 जुलाई, 2022 तक फ्लाइट टिकट की बुकिंग कराने पर मिलेगा. इसके लिए आप 12 अगस्त, 2022 से लेकर 31 अगस्त, 2022 तक की टिकट बुक करा पाएंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कितना मिलेगा डिस्काउंट
Go First ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर आपको 16 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको 'SWEET16' प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. पैसेंजर्स को इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए Go First के मोबाइल एप से टिकट बुक करना होगा.
इन नियमों को रखें ध्यान
Go First ने बताया कि यह छूट केवल एकतरफा किराए पर लागू है और इसके साथ ही केवल सीधी घरेलू उड़ानों के लिए है. पैसेंजर्स के लिए यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ आधार पर होगा. वहीं यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर मान्य नहीं है. इस ऑफर को एयरलाइन के किसी और ऑफर से जोड़ कर नहीं यूज किया जा सकता है.
05:14 PM IST