Go First लेकर आया हवाई यात्रियों के लिए आजादी का खास ऑफर, फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा फ्री सीट और मील का फायदा
Go First Freedom Offer: देश की आजादी के 75वें साल के मौके पर एविएशन कंपनी Go First ने अपने पैसेंजर्स के लिए 'इंडिपेंडेंस डे' (Independence Day) पर खास ऑफर लॉन्च किया है. पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट कि बुकिंग पर फ्री सीट बुकिंग और फ्री मिल जैसे शानदार ऑफर्स मिलेंगे.
Go First Freedom Offer: हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. एविएशन कंपनी Go First ने अपने पैसेंजर्स के लिए 'इंडिपेंडेंस डे' (Independence Day) पर खास ऑफर लॉन्च किया है. इसमें पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर शानदार ऑफर्स मिल रहा है. Go First ने बताया कि पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट कि बुकिंग पर फ्री सीट बुकिंग और फ्री मिल जैसे शानदार ऑफर्स मिलेंगे. पैसेंजर्स को यह ऑफर मुंबई, अहमदाबाद और पुणे से जाने वाली फ्लाइट्स के लिए टिकट बुक कराने पर मिलेगा.
Go First ने किया ट्वीट
Go First ने ट्वीट कर कहा कि आपकी डिमांड को पूरा कर लिया गया है. इसके तहत आपको फ्री सीट सेलेक्शन और फ्री मील मिलेगा. अगस्त में हम आपको टिकट को बुक करने और अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर जाने का मौका दे रहे हैं. Go First का फ्रीडम ऑफर आ गया है, मौका न चूकें.
Your wish has been granted!
— GO FIRST (@GoFirstairways) July 25, 2022
FREE SEAT SELECTION ✔️
FREE MEAL ✔️
This August, we're giving you every reason to book those tickets & travel to your favourite destinations. #GoFirstFreedomOffer is here, don't miss out!
Booking : Up to 30 Aug , 2022
Travel : 25 Jul - 31 Aug, 2022 pic.twitter.com/FKM7MCGil0
कब तक उठा सकेंगे ऑफर का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Go First की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स को 'Go First Freedom Offer' के इस ऑफर का फायदा 30 अगस्त, 2022 तक फ्लाइट टिकट की बुकिंग कराने पर मिलेगा. इसके लिए आप 25 जुलाई, 2022 से लेकर 31 अगस्त, 2022 तक की टिकट बुक करा पाएंगे.
इन रूट्स पर ही है ऑफर
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Go First की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर केवल मुंबई, अहमदाबाद और पुणे से जाने वाली फ्लाइट्स में टिकट बुकिंग पर ही मिलेगा. कस्टमर्स इन बुकिंग पर फ्री सीट सेलेक्शन और फ्री मील का फायदा मिलेगा. इसके लिए आपको गो फर्स्ट की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुकिंग कराना होगा.
06:09 PM IST