इलेक्ट्रिक कार और साइकिल की तरह जल्द पूरा होगा इलेक्ट्रिक प्लेन का सपना!
इलेक्ट्रिक कार और साइकिल की तरह जल्द पूरा होगा इलेक्ट्रिक प्लेन भी एक सच्चाई बनने वाला है. पेरिस में हुए एयर शो में इलेक्ट्रिक प्लेन का प्रदर्शन किया गया.
इजरायली स्टार्टअप इविएशन एयरक्राफ्ट ने यह इलेक्ट्रिक एयरप्लेन बनाया है (फोटो- eviation).
इजरायली स्टार्टअप इविएशन एयरक्राफ्ट ने यह इलेक्ट्रिक एयरप्लेन बनाया है (फोटो- eviation).
इलेक्ट्रिक कार और साइकिल की तरह जल्द पूरा होगा इलेक्ट्रिक प्लेन भी एक सच्चाई बनने वाला है. पेरिस में हुए एयर शो में इलेक्ट्रिक प्लेन का प्रदर्शन किया गया. इस प्लेन में 9 यात्री बैठ सकते हैं और ये फुल चार्ज होने पर 650 मील तक उड़ान भर सकता है. इसे बनने वाली कंपनी को उम्मीद है कि 2022 तक इसे इस्तेमाल में लाया जा सकेगा. पेरिस एयर शो दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट इवेंट है. इस इवेंट में इलेक्ट्रिक एयरप्लेन को केप एयर के रूप में पहला खरीदार भी मिल गया.
इलेक्ट्रिक कार और साइकिल की तरह जल्द पूरा होगा इलेक्ट्रिक प्लेन का सपना!#ElectricVehicle pic.twitter.com/wH8UgS51Uc
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2019
इस इलेक्ट्रिक एयरप्लेन को बनाया है इजरायली स्टार्टअप इविएशन एयरक्राफ्ट ने. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस एयरक्राफ्ट की कीमत 40 लाख डॉलर है और एयर शो में इसे मिले ऑर्डर की कुल संख्या दो अंकों में है. ये एयरक्राफ्ट 650 मील या करीब 1046 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है और इसकी रफ्तार 500 मील प्रति घंटे है. इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई हैं. इस एयरक्राफ्ट के प्रोटोटाइप में 900 किलोवाट की लिथियम ऑयन बैटरी लगाई गई है, जो टेस्ला की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव बैटरी के मुकाबले 9 गुना बड़ी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस प्लेन की लंबाई 40 फीट है और इसमें सिर्फ 9 यात्री ही जा सकते हैं, हालांकि इसका पहला आर्डर देने वाली केप एयर के लिए ये संख्या पर्याप्त है क्योंकि वह मैसाचुसेट्स प्रांत की एक क्षेत्रीय एयरलाइंस है, जो प्रतिदिन सैकड़ों छोटी उड़ानों को पूरा करती है. इसके 92 विमान हर साल करीब 5 लाख लोगों को सेवा मुहैया कराते हैं.
09:10 AM IST