Flight Divert: फ्लाइट्स पर खराब मौसम की मार, दिल्ली आने वाले उड़ाने अहमदाबाद, जयपुर की तरफ डायवर्ट
Delhi Flights Divert: दिल्ली में अचानाक मौसम खराब होने का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स को जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ डायवर्ट किया है.
Delhi Flights Divert: दिल्ली में अचानक मौसम में बदलाव का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई है. इस कारण से कई फ्लाइट्स डाइवर्ट होकर जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ पहुंची है. साथ ही हवाई यातायात की भीड़ के कारण भी उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. एयरलाइंस पैसेंजर्स को उड़ानों में संभावित देरी के बारे में सूचित कर रही हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में काले बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा सुबह के वक्त शहर में तेज हवा चल रही थी.
Delhi Flights Divert: छह से सात बजे के बीच नौ फ्लाइट्स हुई डायवर्ट
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में खराब मौसम के कारण शाम छह बजे से सात बजे के बीच कुल नौ फ्लाइट्स डाइवर्ट हुई है. इनमें छह फ्लाइट्स को जयपुर की तरफ डायवर्ट किया गया है. दो फ्लाइट्स को लखनऊ और एक फ्लाइट को अहमदाबाद की तरफ डायवर्ट किया गया है. गुवाहाटी से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है. वहीं, फ्लाइट संख्या UK742 जयपुर में सुबह 7.30 बजे पहुंचने वाली है.
Due to bad weather in Delhi, nine flights have been diverted to Jaipur (06), Lucknow (02) and Ahmedabad (01) between 1800hrs-1900hrs: Airport Sources
— ANI (@ANI) November 27, 2023
Delhi Flights Divert: विस्तारा ने जारी किया बयान, कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट को लखनऊ किया डायवर्ट
कोलकाता से दिल्ली आने वाली विस्तारा फ्लाइट को लखनऊ में डायवर्ट किया गया है. विस्तारा एयरलाइन्स के बयान के मुताबिक कोलकाता से दिल्ली आने वाली फ्लाइट संख्या UK778 को लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया गया है. ये फ्लाइट लखनऊ शाम 06:45 बजे पहुंचेगी.IMD की रिपोर्ट के मुकाबिक अगले दो घंटों में दिल्ली और उसके आस-पास कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. करनाल, राजौंद, असांध, साफीदून, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, मेहम, सोनीपत, कारखोदा, भिवानी (हरियाणा) में 30 किमी प्रति घंटा से 40 किमी प्रति घंटा से हवा चल सकती है.
Delhi Flights Divert: अधिकतम तापमान 23 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMD के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. साथ ही सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की भी संभावना है. मुंडका, जफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, इंडिया गेट, पालम, लोदी रोड, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, वसंत विहार, आर.के.पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपात नगर, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, काल्काजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, आया नगर और देरामांद में 30 से 50 किमी प्रति घंटे से हवा चलेगी.
10:16 PM IST