श्रीनगर, अमृतसर समेत बंद किए गए 8 एयरपोर्ट, कई फ्लाइट्स के रूट बदले, कई कैंसिल
भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए भारत सरकार की ओर से श्रीनगर, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर और देहरादून हवाईअड्डों को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
सरकार ने ऐहतियातन इन एयरपोर्ट्स को बंद करने का फैसला किया है. (प्रतीकात्मक)
सरकार ने ऐहतियातन इन एयरपोर्ट्स को बंद करने का फैसला किया है. (प्रतीकात्मक)
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने श्रीनगर, लेह, पठानकोट, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला और देहरादून हवाईअड्डों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यहां आने और जाने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया है. वहीं, कुछ फ्लाइट्स को रद्द भी किया गया है. हवाई सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियों ने भी यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें.
मुंबई एयरपोर्ट ने इन एयरपोर्ट्स के लिए हवाई सेवाएं फिलहाल बंद कर दी हैं. यही हाल दिल्ली एयरपोर्ट का भी है. दिल्ली एयरपोर्ट्स से भी इन एयरपोर्ट्स के लिए फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.
विमानन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों को श्रीनगर, जम्मू, चंड़ीगढ़, अमृतसर और देहरादून हवाईअड्डों से उड़ानें रद्द होने की सूचना देते हुए अन्य विकल्पों को विचार करने को कहा है. वहीं, कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी डाइवर्ट कर दिया गया है.
#6ETravelAdvisory : Due to airspace closure, flights to and from Srinagar, Jammu, Chandigarh, Amritsar and Dehradun have been temporarily suspended. To opt for cancellations or alternate options click on Plan B https://t.co/ofwzjniT1l
— IndiGo (@IndiGo6E) February 27, 2019
TRENDING NOW
स्पाइस जेट ने ट्वीट कर यात्रियों को जानकारी दी गई है कि उत्तर भारत में कई एयरस्ट्रिप बंद कर दिए जाने के चलते यात्री लगातार अपनी उड़ानों की स्थिति जांचते रहें.
#9WUpdate As per instructions from Delhi ATC regarding airport closure, flight operations to/from Amritsar, Srinagar, Jammu & Leh have been suspended until further notice. We request our guests check their flight status before proceeding to the airport https://t.co/q3TCmCPN0Q
— Jet Airways (@jetairways) February 27, 2019
जेट ऐयरवेज ने बताया है कि दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से जारी निर्देशों के तहत हवाईअड्डे को बंद किया गया है. इसके चलते लेह, अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू सहित कई हवाईअड्डे से उड़ने वाली उड़ानों को रद्द किया गया है.
02:57 PM IST