SpiceJet के लिए हैप्पी हो गई दिवाली, DGCA ने हटाया प्रतिबंध, विंटर सेशन में पूरी क्षमता के साथ होगी उड़ान
SpiceJet Airlines: DGCA ने स्पाइसजेट एयरलाइंस की उड़ानों पर लगा 50 फीसदी प्रतिबंध हटा लिया है. इसी के साथ DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए विंटर शेड्यूल लॉन्च कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Airlines: स्पाइसजेट एयरलाइंस के लिए अच्छी खबर है. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयरलाइंस की उड़ानों पर लगाए 50 फीसदी वाले प्रतिबंध को हटा दिया है. इसके बाद स्पाइसजेट आगामी विंटर सेशन में अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकेगी. स्पाइसजेट की उड़ानों में लगातार आ रही तकनीकी खामियों को देखते हुए DGCA ने जुलाई में एविएशन कंपनी को अगले 8 हफ्तों तक सिर्फ 50 फीसदी उड़ानों को ही संचालित करने का आदेश दिया था. इसे बाद में सितंबर में और आगे बढ़ा दिया था. हालांकि अब DGCA ने स्पाइसजेट पर लगे इस प्रतिबंध को हटा लिया है.
एयरलाइंस के लिए जारी हुआ शेड्यूल
एविएशन रेगुलेटर DGCA ने 30 अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर सेशन के लिए एयरलाइंस का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस दौरान 21,941 फ्लाइट्स ऑपरेट होंगे. वीकली फ्लाइट्स की संख्या पिछले विंटर शेड्यूल में संचालित 22,287 उड़ानों की तुलना में इस बार 1.55 फीसकी कम फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. विंटर प्रोग्राम 30 अक्टूबर, 2022 से 25 मार्च, 2023 तक प्रभावी रहेगा.
एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एक रिलीज में कहा, "आगामी विंटर शेड्यूल 2022 में देशभर के 105 हवाई अड्डों से कुल 21,941 उड़ानों को मंजूरी दे दी गई है. इन 105 हवाई अड्डों में देवघर, शिमला और राउरकेला अनुसूचित एयरलाइनों द्वारा प्रस्तावित नए हवाई अड्डे हैं."
इंडिगों भरेगी सबसे अधिक उड़ान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DGCA द्वारा प्रस्तावित इन 21,941 उड़ानों में से IndoGo सबसे अधिक 10,085 और SpiceJet 3,193 उड़ानों को संचालित करेगी. एयर इंडिया 1,990 उड़ान, विस्तारा 1,941, एयर एशिया 1,462, गोएयर 1,390, एलायंस एयर 1,034, अकासा एयर 479, फ्लाई बिग 214 और स्टार एयर 153 उड़ानों को संचालित करेगी.
स्पाइसजेट ने बढ़ाई पायलटों की सैलरी
स्पाइसजेट ने अभी हाल ही में अपने पायलटों को दिवाली का तोहफा देते हुए उनकी सैलरी में इजाफा कर दिया है. दिवाली से पहले स्पाइसजेट ने अपने पायलट की सैलरी को एक बार फिर रिवाइज किया है. कंपनी ने अपने कैप्टन के सैलरी स्ट्रक्चर को बदला है और प्रति माह सैलरी बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दी है. बता दें कि 80 घंटे के फ्लाइंग टाइम के लिए कैप्टन/पायलट को हर महीने 7 लाख रुपए दिए जाएंगे. स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को ये दिवाली गिफ्ट दिया है और ये सैलरी नवंबर महीने से मिलनी शुरू हो जाएंगी.
05:07 PM IST