बुजुर्ग यात्री की मौत पर DGCA सख्त, एयर इंडिया को भेजा कारण बताओ नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब
DGCA Air India show cause notice: डीजीसीए ने व्हीलचेयर के अभाव में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर एयर इंडिया को शो कॉज नोटिस जारी किया है. DGCA ने एयर इंडिया से सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
DGCA Air India show cause notice: एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस भेजा है. एक दिव्यांग यात्री को जरूरी सुविधा नहीं देने और बाद में उसकी मृत्यु मामले में एयरलाइन कंपनी को ये नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही सभी एयरलाइंस को एडवाइजरी भी जारी की है कि सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करें. आपको बता दें कि एयर इंडिया ने इससे पहले पूरे मामले में अपना बयान जारी किया है.
DGCA Air India show cause notice: इस नियम के तहत जारी किया है शो कॉज नोटिस, यात्री को निर्बाध यात्रा
DGCA ने अपने लुक आउट नोटिस में कहा है कि कैरिज बाय एयर पैरा 4.1.8 के मुताबिक एयरलाइनों को अनिवार्य रूप से दिव्यांग या कम गतिशीलता वाले व्यक्तियों को मदद देना जरूरी है. इसके अलावा हवाई अड्डे के डिपार्चर टर्मिनल से विमान तक और यात्रा के अंत में विमान से आगमन टर्मिनल से बाहर निकलने तक उनकी निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करना आवश्यक है. ऐसे में एयर इंडिया को एयरक्राफ्ट रूल के उल्लंघन के लिए शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.
DGCA Air India show cause notice: क्या है पूरा मामला, इमिग्रेशन प्रोसेस के दौरान हुई मौत
12 फरवरी को न्यूयॉर्क से एअर इंडिया की उड़ान से यात्री के उतरने के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के 80 वर्षीय यात्री ने व्हीलचेयर के लिए अनुरोध किया. व्हीलचेयर की भारी मांग के कारण इंतजार करने के लिए कहे जाने पर व्यक्ति ने पैदल ही चलने का फैसला किया. इमिग्रेशन प्रोसेस के दौरान हालांकि गिरने से उसकी मौत हो गई. एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि वह शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है और आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है.
DGCA Air India show cause notice: एयर इंडिया ने जारी किया बयान, यात्री को तुरंत ले जाया गया अस्पताल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एयरलाइन्स ने अपने बयान में कहा कि, 'एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 12 फरवरी को न्यूयॉर्क से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले हमारे यात्रियों में से एक अपनी पत्नी के साथ आव्रजन प्रक्रिया पूरी करने के दौरान बीमार पड़ गए. उनकी पत्नी व्हीलचेयर पर थीं. बीमार पड़ने के बाद व्यक्ति का उपचार कर रहे हवाई अड्डे के चिकित्सक की सलाह के अनुसार यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. व्हीलचेयर की पूर्व-बुकिंग करने वाले सभी यात्रियों को व्हीलचेयर सहायता प्रदान करने के बारे में उसकी स्पष्ट निर्धारित नीति है.'
09:28 PM IST