नियमों को ताक पर रखकर महिला मित्र को कॉकपिट में ले गया पायलट, DGCA ने एयर इंडिया पर ठोका 30 लाख रुपए जुर्माना
DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है. एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को Cockpit में शाही ट्रीटमेंट दिया था. जानकारी मिलने के बाद DGCA ने ये एक्शन लिया.
नियमों को ताक पर रखकर महिला मित्र को कॉकपिट में ले गया पायलट, DGCA ने एयर इंडिया पर ठोका 30 लाख रुपए जुर्माना
नियमों को ताक पर रखकर महिला मित्र को कॉकपिट में ले गया पायलट, DGCA ने एयर इंडिया पर ठोका 30 लाख रुपए जुर्माना
Air India: DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना है. एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को Cockpit में शाही ट्रीटमेंट दिया था. जानकारी मिलने के बाद DGCA ने ये एक्शन लिया. इसको सुरक्षा में चूक मानते हुए पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.
ये था मामला
बता दें, 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट से मामला सामने आया है. उस फ्लाइट में पायलट ने अपनी महिला दोस्त को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए कॉकपिट में बुलाया. इसके लिए उस पायलट ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के कुछ रूल्स का उल्लंघन किया है. ऐसी चर्चा है कि केबिन क्रू को खास निर्देश दिया गया था कि, जब उनकी दोस्त कॉकपिट में आएं तो उनका अच्छे से स्वागत किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं पायलट ने अपनी दोस्त को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया था.
पायलट ने अपनी दोस्त को दी थी स्पेशल ट्रीटमेंट
दरअसल, पायलट ने अपनी महिला दोस्त को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए कॉकपिट में बुलाया. इस कारण उन्होंने DGCA के कुछ रूल्स का उल्लंघन किया. इसलिए उसके खिलाफ डीजीसीए में शिकायत की गई है. पायलट ने कैबिन क्रू को अतरिक्त तकिए और शराब लाने का आदेश दिया था. साथ ही जब क्रू ने महिला को बाहर आने के लिए कहा तो नौकर की तरह झाड़ दिया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पायलट मे किया नियमों का उल्लंघन
मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 915 में बिजनेस क्लास में कुछ सीटें खाली थी. ऐसे में पायलट ने अपनी दोस्त को उस सीट पर बिठाने के लिए कहा. लेकिन जब क्रू ने बताया कि बिजनेस क्लास में सीट खाली नहीं है तब पायलट ने अपनी दोस्त को कॉकपिट में बुलाया और उसका स्वागत कराया.
07:01 PM IST