हवाई यात्रियों के लिए काम की खबर, इस तारीख से शुरू होंगी फ्लाइटें
सरकार ने Lockdown को 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही देश को 3 भागों में बांट दिया गया है. Green, Orange और Red Zone.
देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) लागू है. (reuters)
देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) लागू है. (reuters)
सरकार ने Lockdown को 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही देश को 3 भागों में बांट दिया गया है. Green, Orange और Red Zone. Green zone में public transport को कुछ छट दी गई है लेकिन Train, Plane और Inter state Bus service बंद रहेगी.
इस बीच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को कहा कि देश भर में सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें 17 मई तक कैंसिल रहेंगी. DGCA ने एक सर्कुलर में कहा कि यह दोहराया जाता है कि विदेशी और घरेलू विमानन कंपनियों को भारत से दूसरे देश या दूसरे देश से भारत के लिए तथा भारत में घरेलू उड़ानों को पुन: शुरू करने के बारे में बाद में बताया जाएगा.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिये देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) लागू है. बंद में सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
पहले बंद 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था लेकिन बाद में इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बंद को और बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया. हालांकि, कार्गो उड़ानों, चिकित्सकीय जरूरतों संबंधी उड़ानों और DGCA से स्वीकृत विशेष उड़ानों को चलाने की इजाजत है.
Zee Business Live TV
कोरोना वायरस से देश में अभी तक 37,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके कारण अब तक 1,200 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इस बीच, मध्य प्रदेश के लगभग एक लाख से अधिक मजदूर अब भी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और इन मजदूरों को Train से वापस लाने की शुरुआत हो गई है. पहली श्रमिक Special ट्रेन शनिवार सुबह भोपाल के मिसरोद स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 347 मजदूर आए हैं.
08:13 PM IST