फिर से उड़ान भरेगी Go First एयरलाइन, DGCA ने प्रस्ताव को सशर्त दी मंजूरी
Go First को एक बार उड़ान भरते की इजाजत मिल गई है. डीजीसीए ने शर्तों के साथ गो फर्स्ट को उड़ान भरने की इजाजत दे दी है.
फिर से उड़ान भरेगी Go First एयरलाइन, DGCA ने प्रस्ताव को सशर्त दी मंजूरी
फिर से उड़ान भरेगी Go First एयरलाइन, DGCA ने प्रस्ताव को सशर्त दी मंजूरी
Go First को एक बार उड़ान भरते की इजाजत मिल गई है. डीजीसीए ने शर्तों के साथ गो फर्स्ट को उड़ान भरने की इजाजत दे दी है. DGCA ने Go के फिर से उड़ान भरने के प्रस्ताव को सशर्त स्वीकार किया है. ऑडिट के बाद Regulator का फैसला लिया गया है.
जल्द शुरु होगी Go First
आधिकारिक बयान के मुताबिक, Go First को सभी जरूरी Formalities पूरी करने के बाद उड़ान भरने की इजाजत दे दी जाएगी.IRP द्वारा शर्त पूरी करने के बाद DGCA से फ़्लाइट शेड्यूल अप्रूवल लेना होगा. उसके बाद टिकट बुकिंग चालू होगी. बुकिंग के साथ ही Refund को लेकर भी कंपनी आगे बढ़ेगी.
कई महिनों से Go First हो रही थी कैंसिल
3 मई से लगातार एयरलाइन ने अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है, जो कि अब 30 जून, 2023 तक कैंसिल हो गई है. एयरलाइन ने इस बारे में ट्विटर पर भी ऐलान कर दिया है.
TRENDING NOW
क्या है रिफंड के नियम
अगर कोई विमानन कंपनी फ्लाइट कैंसिल करती है तो वे अपने पैसेंजर्स को टिकट के 100 फीसदी रिफंड देती है. वहीं पैसेंजर्स की सिफारिश पर भी रिफंड की व्यवस्था की जाती है.
Go First के आधिकारिक ट्वीट के अनुसार अभी तक 23 जुलाई तक सभी फ्लाईट कैंसिल है.
04:20 PM IST