Coronavirus Updates: हवाई अड्डों पर फ्रांस, अमेरिका और स्पेन से आने वाले यात्रियों के लिए अलग होगा एयरोब्रिज
मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ लोगों को मास्क का इस्तेमाल केवल संदिग्ध संक्रमितों से बचने के लिए करना चाहिए. उन लोगों को भी मास्क पहनना चाहिए जिन्हें खांसी या जुकाम है.
कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण 90 देशों में फैल चुका है और एक लाख के करीब संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण 90 देशों में फैल चुका है और एक लाख के करीब संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. चीन से निकलकर यह जानलेवा वायरस 70 से अधिक देशों में एंट्री कर चुका है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 39 मामले आने के बाद कैबिनेट सचिव ने समीक्षा बैठक की जिसमें फ्रांस, अमेरिका और स्पेन में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डे ( airports) पर अलग एयरोब्रिज (Aerobridges) होंगे. कैबिनेट सचिव की हुई 16वीं समीक्षा बैठक में ईरान में फंसे भारतीयों को लाने की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई.
बता दें कि चीन (China), दक्षिण कोरिया (South Korea), जापान (Japan), इटली (Italy), ईरान (Iran), सिंगापुर (Singapore), थाईलैंड (Thailand), हांगकांग (Hong Kong), वियतनाम (Vietnam), नेपाल (Nepal) और इंडोनेशिया (Indonesia) से आने वाले यात्रियों के लिए भी अलग से एयरोब्रिज का इस्तेमाल किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चूंकि कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण 90 देशों में फैल चुका है और एक लाख के करीब संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इसलिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यात्रियों की दी गई सूची के अनुसार सामुदायिक निगरानी को मजबूत करने को कहा गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्रांस, अमेरिका और स्पेन में संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर इन देशों के यात्रियों के लिए अलग एयरोब्रिज का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया. यह व्यवस्था पहले से 12 देशों के यात्रियों पर लागू नियम के अलावा होगी. समीक्षा बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि लोगों को मास्क (mask) के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए.
मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ लोगों को मास्क का इस्तेमाल केवल संदिग्ध संक्रमितों से बचने के लिए करना चाहिए. उन लोगों को भी मास्क पहनना चाहिए जिन्हें खांसी या जुकाम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और स्थिति, की गई कार्रवाई और तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चीन में 22 और लोगों की मौत
चीन में कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को 22 और लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश भर में 40 नए मामले मिले जिनमें से अधिकांश हुबेई से थे जहां इस बीमारी का प्रकोप सबसे ज्यादा है. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 3,119 लोगों की जान जा चुकी है. चीन में इस बीमारी से 80,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। हुबेई में बीते कुछ हफ्तों में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.
09:37 AM IST