कुछ मिनटों में ही पहुंचेगी कोरोना टेस्टिंग किट और अन्य मेडिकल इक्यूपमेंट, किए गए ये इंतजाम
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए देश के किसी भी हिस्से में दवा या मेडिकल इक्यूपमेंट की कमी न हो इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोविड 19 की टेस्टिंग और इसके इलाज के लिए आवश्यक टेस्टिंग किट और उपकरणों को देश के सभी हिस्सों तक कार्गो विमानों के जरिए पहुंचाने का ऐलान किया है.
कोरोना की टेस्टिंग किट और मेडिकल इक्यूपमेंट पहुंचाने के लिए किए गए खास इंतजाम (फाइल फोटो)
कोरोना की टेस्टिंग किट और मेडिकल इक्यूपमेंट पहुंचाने के लिए किए गए खास इंतजाम (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए देश के किसी भी हिस्से में दवा या मेडिकल इक्यूपमेंट की कमी न हो इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोविड 19 की टेस्टिंग और इसके इलाज के लिए आवश्यक टेस्टिंग किट और उपकरणों को देश के सभी हिस्सों तक कार्गो विमानों के जरिए पहुंचाने का ऐलान किया है. देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में आवश्यक चिकित्सा सामग्रियां पहुंचाने के लिए, एलायंस एयर की एक उड़ान गुवाहाटी (Guwahati), डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) और अगरतला (Agartala) के लिए 29 मार्च, 2020 को दिल्ली से रवाना हुई. देर रात ये सामान इन हवाई अड्डों तक पहुंचा.
पूर्वोत्तर राज्यों में टेस्टिंग किट और अन्य सामान लेकर पहुंचे विमान
नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार राज्यों के संपर्क में हैं. जरूरत और मांग के मुताबिक सामान की सप्लाई राज्यों को की जा रही है. एयर इंडिया और एलायंस एयर की उड़ानें पूरे देश में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के लिए चलायी जा रही हैं. जिन एजेंसियों को आवश्यक सामान की जरूरत है और जिन एजेंसियों की तरफ से सामान भेजा जाना है दोनों ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संपर्क में हैं और इन विमानों के जरिए मांग के आधार पर आपूर्ति की जा रही है.
इन राज्यों तक पहुंचाया गया सामान
देश के उत्तरी क्षेत्र में आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना के एक मालवाहक विमान के जरिए आईसीएमआर (ICMR) की वीटीएम किट और अन्य आवश्यक सामग्रियां दिल्ली से चंडीगढ़ और लेह भेजी गईं. पुणे से दिल्ली लाए गए आईसीएमआर किटों कों मुंबई -दिल्ली-हैदराबाद-चेन्नई-मुंबई और हैदराबाद - कोयम्बटूर के मार्गों पर संचालित उड़ानों के जरिए शिमला, ऋषिकेश, लखनऊ और इम्फाल पहुंचाया जा रहा है. आईसीएमआर की किटें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी भी पहुंचाई गई हैं. चेन्नई और हैदराबाद के लिए अलग से इनकी खेप भेजी गई है.
TRENDING NOW
एजेंसियां रख रही हैं 24 घंटे नज
केंद्र सरकार की ओर से आवश्यक मेडिकल इक्यूपमेंट और जांच किटों की मांग और आपूर्ति पर लगातान नजर रखी जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से एजेंसियां बनाई गई हैं जो 24 घंटे हालात पर नजर रख रही हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक जरूरत पड़ने पर और विमानों को सामान पहुंचाने के लिए लगाया जाएगा.
05:17 PM IST