ट्रेन टिकट के खर्चे में हो जाएगी फ्लाइट से सैर, IndiGo के इस ऑफर में सिर्फ ₹1,111 रुपये में मिलेगा टिकट
IndiGo के Grand Runway Fest Sale में केवल 1,111 रुपये की शुरुआती कीमत में पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास केवल 30 सितंबर तक का मौका है.
Cheapest Flight Ticket: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ट्रेन, बस ही नहीं फ्लाइट में भी पैसेंजर्स की भीड़ कई गुना तक बढ़ गई है. जिसके चलते फ्लाइट के किराए भी आसमान छू रहे हैं. इसे देखते हुए देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने पैसेंजर्स के लिए खास ऑफर (Grand Runway Fest Sale) लॉन्च किया है, जिसमें मात्र ट्रेन के थर्ड एसी की कीमत में आप फ्लाइट में सफर कर सकते हैं.
सिर्फ 1,111 रुपये में होगा सफर
IndiGo के इस खॉस ऑफर में केवल 1,111 रुपये की शुरुआती कीमत में पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास केवल 30 सितंबर तक का मौका है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ.
इन बैंकों के कस्टमर्स को मिलेगा बेनिफिट्स
IndiGo ने बताया कि इस ऑफर में बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक के कस्टमर्स को फ्लाइट टिकट पर 15 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है. इसके लिए आपको FED15 और 6EBOB कूपन कोड इस्तेमाल करना होगा. हालांकि, ये ऑफर 5000 रुपये तक के मिनिमम बुकिंग अमाउंट पर ही मिलेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके अलावा IndiGo ने गोवा, श्रीनगर, सिंगापुर और अबु धाबी जैसे कुछ चुनिंदा शहरों के लिए कुछ चुनिंदा समय की फ्लाइट पर अतिरिक्त 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलने वाला है.
कब तक है ऑफर
इंडिगो ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में बताया कि पैसेंजर्स के लिए ये खास ऑफर 24 सितंबर, 2024 से लेकर 30 सितंबर, 2024 तक वैलिड हैं, जिसमें आप 1 जनवरी, 2025 से लेकर 31 मार्च, 2025 तक के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
08:13 PM IST