रिकॉर्ड 20 महीनों में तैयार हुआ अयोध्या का महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानिए क्या मिलेगी सुविधाएं
Ayodhya Maharshi Valmiki International Airport: पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट अयोध्या का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट रिकॉर्ड 20 महीनों में बनकर तैयार हो गया है. जानिए एयरपोर्ट के अंदर क्या मिलेगी सुविधा.
Ayodhya Maharshi Valmiki International Airport: पीएम नरेंद्र मोदी श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां पर महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन संजीव कुमार ने बताया कि ये एयरपोर्ट रिकॉर्ड 20 महीने में बनकर तैयार हो गया है. पिछले साल अप्रैल में AAI और यूपी सरकार के बीच MOU साइन हुआ था. यूपी सरकार ने महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट के लिए 821 एकड़ भूमि दी थी. जानिए एयरपोर्ट में क्या-क्या मिलेगी सुविधा.
Ayodhya Maharshi Valmiki International Airport: राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी, नागेश्वर नाथ मंदिर को जोड़ेगा अयोध्या एयरपोर्ट
ANI से बातचीत में AAI के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा, 'अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे रिकॉर्ड 20 महीने में बनाकर तैयार किया है. अयोध्या के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी अहम है. अब हवाई मार्ग के जरिए भी यात्री एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. टर्मिनल फिलहाल छोटा है. इसका भविष्य में विस्तार किया जाएगा.' एयरपोर्ट के कारण यात्री श्री राम मंदिर के अलावा राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी, नागेश्वर नाथ मंदिर, बिड़ला मंदिर आदि भी जा सकते हैं.
Ayodhya Maharshi Valmiki International Airport: 350 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण, 2200 मीटर की होगी रनवे की लंबाई
सरकार की प्रेस रिलीज एयरपोर्ट के निर्माण की लागत 350 करोड़ रुपए है. इसमें टर्मिनल बिल्डिंग, ATC टावर, फायर स्टेशन, कार पार्किंग और शहर के आस-पास के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है. टर्मिनल एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2200 मीटर है. एयरपोर्ट में A-321 टाइप एयरक्राफ्ट का परिचालन हो सकता है. ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट (GSE) क्षेत्र के साथ दो लिंक टैक्सीवे और आठ A321 प्रकार के विमानों की पार्किंग के लिए उपयुक्त एक एप्रन का भी निर्माण किया गया है.
Ayodhya Maharshi Valmiki International Airport: 10 लाख यात्रियों की है क्षमता, एयरपोर्ट में मिलेंगी ये सुविधाए,
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टर्मिनल भवन 6500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है. एयरपोर्ट पीक आवर्स के दौरान 600 यात्रियों और सालाना 10 लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है. सुविधाएं की बात करें तो नौ चेक-इन काउंटर, तीन कन्वेयर बेल्ट (डिपार्चर में एक और आगमन हॉल में दो), और पांच एक्स-बीआईएस मशीनें जैसी यात्री सुविधाएं प्रदान की गई हैं. टर्मिनल भवन के शहरी हिस्से का निर्माण दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाओं के साथ कार और बस पार्किंग के साथ किया गया है.
Ayodhya Maharshi Valmiki International Airport: एयरपोर्ट के फेज 2 में होगा नए टर्मिनल भवन का निर्माण
एयरपोर्ट के फेज 2 के तहत, 50000 वर्गमीटर के एक नए टर्मिनल भवन के विकास की योजना है. जो पीक आवर्स के दौरान 4000 यात्रियों और सालाना 60 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा. विकास में कोड ई (बी-777) टाइप के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त मौजूदा 2200 मीटर से 3750 मीटर तक रनवे विस्तार होगा. साथ ही एक समानांतर टैक्सी ट्रैक और अतिरिक्त 18 विमान पार्किंग स्टैंड के लिए एक एप्रन भी शामिल होगा.
01:24 PM IST