Akasa Air ने चेन्नई से बंगलुरु के बीच शुरू की फ्लाइट सर्विस, जानिए क्या होगा खास
Akasa Air New Flight: राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर एयरलाइन कंपनी ने अब चेन्नई और बंगलुरु के बीच भी फ्लाइट संचालित करने का फैसला किया है. यहां जानिए कि आने वाले समय के लिए कंपनी का क्या नया प्लान है.
Akasa Air New Flight: देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित अकासा एयर एयरलाइन धीरे-धीरे अपनी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा रही है और नए रूट्स को भी शामिल कर रही है. इसी सिलसिले में अकासा एयर (Akasa Air) ने चेन्नई और बंगलुरु के बीच नई फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि अकासा कंपनी चेन्नई और बंगलुरु के बीच भी फ्लाइट्स का संचालन करने वाली है. अकासा एयर ने अपने नेटवर्क में पांचवें शहर के तौर पर चेन्नई को भी जोड़ लिया है. इससे पहले कंपनी ने मुंबई, अहमदाबाद, कोची और बंगलुरु में अपनी फ्लाइट्स को शुरू किया था और अब चेन्नई को भी इस नेटवर्क में जोड़ लिया है.
कंपनी ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी
बता दें कि राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि 15 सितंबर से अकासा एयचेन्नई-मुंबई रूट पर भी एक फ्लाइट रोजाना शुरू करने जा रही है. वहीं चेन्नई और कोच्चि के बीच भी कंपनी ने 26 सितंबर को नई फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है.
Vanakkam, Chennai! 🙏
— Akasa Air (@AkasaAir) September 10, 2022
'Tis a special day as we took off for the first time from @aaichnairport today.
Enjoy a glimpse of our celebrations at #Chennai airport! pic.twitter.com/rq0NxIV7l3
साप्ताहिक 150 फ्लाइट का संचालन
इससे पहले कंपनी अकासा एयर ने बंगलुरु-मुंबई रूट पर दूसरी फ्लाइट का ऐलान कर चुकी है. इस रूट पर रोजाना दो फ्लाइट संचालित हो रही हैं. इसकी शुरुआत 19 अगस्त से हो चुकी है. एयरलाइन ने 10 सितंबर से बेंगलुरू-चेन्नई रूट पर अपनी फ्लाइट का ऐलान किया है. एयरलाइन की योजना सितंबर के अंत तक साप्ताहिक आधार पर 150 फ्लाइट संचालन का है.
कंपनी ने बिजनेस का किया विस्तार
TRENDING NOW
एयरलाइन ने बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर भी उड़ान सेवा शुरुआत कर दी है. एयरलाइन ने सात अगस्त को परिचालन शुरू किया था और अब तीन मार्गों...मुंबई-अहमदाबाद, बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर उड़ान सेवा दे रही है. इसके अलावा एयरलाइन बेंगलुरु-मुबई मार्ग पर रोजाना दो-दो उड़ानों का परिचालन भी कर रही है.
हर दो सप्ताह में नया विमान जोड़ने की योजना
मौजूदा समय में एयरलाइन के पास तीन विमान है. इसकी हर दो सप्ताह में एक नया विमान जोड़ने की योजना है और मार्च, 2023 के अंत तक इसके बेड़े में 18 विमान होंगे. उल्लेखनीय है कि अकासा एयर के प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने 17 अगस्त को कहा था कि नई एयरलाइन कंपनी और विमानों के आर्डर देने को लेकर वित्तीय रूप से पर्याप्त मजबूत है.
03:09 PM IST