Indio, Vistara के बाद अब Akasa Air में मिला 'सिक्योरिटी अलर्ट', दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट अहमदाबाद में उतरी
Akasa Air Security Alert: Akasa Air की दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में सोमवार सुबह 'सिक्योरिटी अलर्ट' मिली. जिसके बाद विमान के पायलट ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए विमान को अहमदाबाद में लैंड कराया.
Akasa Air Security Alert: विस्तारा और इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद किफायती फ्लाइट सर्विस प्रोवाइड करने वाली एयरलाइन Akasa Air की दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में सोमवार सुबह 'सिक्योरिटी अलर्ट' मिली. जिसके बाद विमान के पायलट ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए विमान को अहमदाबाद में लैंड कराया.
अहमदाबाद में लैंड हुआ विमान
अकासा एयर (Akasa Air) ने एक बयान में कहा कि विमान के कैप्टन ने सभी आवश्यक इमरजेंसी प्रोसेस का पालन किया और सोमवार को सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित विमान उतारा.
एयरलाइन ने कहा, "तीन जून को दिल्ली से मुंबई जा रही अकासा एयर (Akasa Air) की उड़ान QP 1719 को सुरक्षा अलर्ट मिला. निर्धारित सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के अनुसार विमान का मार्ग अहमदाबाद की ओर परिवर्तित किया गया है."
सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित उतारा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन ने बताया कि विमान में 186 यात्री, एक शिशु और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और अकासा एयर जमीनी स्तर पर सभी सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है.
इंडिगो और विस्तारा की फ्लाइट में भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में इस तरह की पांच धमकी आ चुकी है. इसके पहले चेन्नई से कोलकाता जाने वाले 'इंडिगो' के एक विमान में सोमवार को सुबह बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद उड़ान सेवा में दो घंटे का विलंब हुआ. अधिकारियों ने बताया कि यहां थुराईपक्कम स्थित इंडिगो कॉल सेंटर पर सूचना मिलने के बाद अधिकारी विमान को एक 'अलग जगह' पर ले गये और सुरक्षा जांच की. अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद विमान को सुबह 10.30 बजे रवाना होने की अनुमति दी गई.
इसके पहले पेरिस से 306 यात्रियों को लेकर मुंबई आ रही विस्तारा की एक उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद मुबंई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिती में उतारा गया.
02:21 PM IST