Akasa Air की फ्लाइट इसी महीने से भरेगी उड़ान, एविएशन रेगुलेटर DGCA से मिला ऑपरेशन सर्टिफिकेट
Akasa Air: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली एयरलाइन अकासा एयर जुलाई अंत तक अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है. इसके लिए एयरलाइन को DGCA की AOC मिल गई है.
Akasa Air: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) इसी महीने के अंत तक अपनी कमर्शियल उड़ान को शुरू कर देगी. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसे एविएशन रेगुलेटर DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिल गया है और वह इस महीने के अंत में अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करेगी. Akasa Air ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन को AOC मिलना इसके ऑपरेशन के लिए सभी रेगुलेटरी और कंप्लायंस का संतोषजनक ढंग से पूरा होने का प्रतीक है.
अकासा एयर ने कहा कि यह प्रोसेस DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की देखरेख में कई प्रूविंग उड़ानों के सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ संपन्न हुई है.
We are pleased to announce the receipt of our Air Operator Certificate (AOC). This is a significant milestone, enabling us to open our flights for sale and leading to the start of commercial operations.
— Akasa Air (@AkasaAir) July 7, 2022
21 जून को मिला था पहला विमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अकासा एयर (Akasa Air) ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान (Boeing 737 max aircraft) की डिलीवरी ली थी.
अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा, "हम AOC प्रोसेस के दौरान सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और DGCA के उनके मार्गदर्शन, एक्टिव सपोर्ट और उच्चतम स्तर के दक्षता के लिए आभारी हैं. अब हम अपने विमानों को बिक्री के लिए खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिससे जुलाई के अंत तक इसका कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि डिजिटलीकरण के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए सरकार की पहल के बाद, अकासा एयर (Akasa Air) पहली एयरलाइन है, जिसकी एंड-टू-एंड एओसी प्रक्रिया सरकार के प्रोग्रेसिव ईजीसीए (eGCA) डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आयोजित की गई थी.
दो विमानों से शुरू होगा ऑपरेशन
एयरलाइन के अनुसार, वह इस महीने के अंत में दो विमानों के साथ कमर्शियल ऑपरेशन को शुरू करेगी और बाद में हर महीने अपने बेड़े में विमानों को शामिल करेगी.
72 विमान का बेड़ा
Akasa Air ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक एयरलाइन के पास कुल 18 विमान होंगे और उसके बाद हर 12 महीने में 12-14 विमान जोड़े जाएंगे. एयरलाइन ने बताया कि अगले 5 साल के अंदर एयरलाइन के पास कुल 72 विमान होंगे.
07:59 PM IST