कांग्रेस के वार पर सिंधिया का पलटवार, फ्लाइट की कीमतों में आई 60 फीसदी तक की कमी, आगे और राहत संभव
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल के आरोपों का जवाब देते हुए एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि सरकार के उठाए कदम से फ्लाइट टिकट की कीमतों में 60 फीसदी तक की कमी आई है.
कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच फ्लाइट के किराए में आए इजाफे को लेकर और भारत के एविएशन सेक्टर से जुड़े अन्य मामलों को लेकर ट्विटर पर तीखी बहस देखने को मिली है. वेणुगोपाल ने एक लंबे ट्वीट में सिंधिया की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार फ्लाइट किराए की कीमतों में वृद्धि को रोकने में सफल नहीं रही है. हालांकि, कांग्रेस के इन आरोपों का एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने ट्वीट्स की लंबी सीरीज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के उठाए कदमों से फ्लाइट टिकट के दाम कम हुए हैं.
सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, "FYI, फ्लाइट्स के किराए में वृद्धि हुई है, ज्यादातर उन मार्गों पर किराए में इजाफा हुआ, जहां Go First की फ्लाइट सर्विस में थी" उन्होंने कहा कि एविएशन मिनिस्ट्री न केवल फ्लाइट्स की कीमतों में इजाफे का संज्ञान लिया है, बल्कि एयरलाइंस को किराए के सेल्फ रेगुलेशन को लेकर सख्त परामर्श देकर मामले में हस्तक्षेप भी किया है.
.@kcvenugopalmp Ji continues to cherry-pick facts, and forgets the step-brotherly treatment given to civil aviation during the UPA Govt rule.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 12, 2023
1. FYI, here’s what a hands-on approach looks like: there has been an increase in fares, mostly, for routes that were earlier being… https://t.co/OxlxQMpx3H pic.twitter.com/m0mauf8712
किराए में आई 60 फीसदी की कमी
TRENDING NOW
बता दें, मई की शुरुआत में एयरलाइन कंपनी Go First ने NCLT में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी के लिए अप्लाई किया है, जिसके बाद से गो फर्स्ट के सभी शेड्यूल फ्लाइट ठप पड़े हुए हैं. इसे लेकर कई रूट्स पर फ्लाइट्स के किराए में इजाफा हुआ है. सिंधिया ने अपने ट्वीट्स में कहा कि DGCA बारीकी से इस मामले की निगरानी कर रहा है. किराए में 60 फीसदी तक की कमी आई है और आगे भी कीमतों में कमी आने की संभावना है.
एविएशन मिनिस्ट्री ने उठाए सभी जरूरी कदम
सिंधिया ने बताया कि Go First जिन रूट्स पर अपने फ्लाइट्स को ऑपरेट कर रही थी, जिसमें अभी कमी आई है, उसे पहले ही दूसरी एयरलाइंस को दिया जा चुका है. उन्होंने दावा किया कि एविएशन मिनिस्ट्री के इन कदमों को उठाने के बाद से फ्लाइट्स के किराए में काफी कमी देखने को मिली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:19 PM IST