70% डिस्काउंट के साथ करें हवाई यात्रा, आज से AirAsia पर पाएं बंपर ऑफर
एयर एशिया ने किराए में बंपर छूट के साथ-साथ स्पेशल प्रोमो ऑफर भी दिया है. यह ऑफर 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच बुकिंग कराने पर मिल रहा है.
त्योहारी सीजन पर नए-नए सामान और आकर्षक ऑफरों से बाजार अटे पड़े हैं. कंपटीशन के इस दौर में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले हो रही है. खाने-पीने तथा घरों में इस्तेमाल होने वाले सामानों के साथ-साथ हेलीडे पर यात्राओं के लिए भी ट्रेवल कंपनियां तमाम ऑफर दे रही हैं. एयर एशिया ने तो इस फेस्टिव सीजन पर स्पेशल डिस्काउंट शुरू किया है. एयर एशिया ने किराए में 70 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है.
आज से करें बुकिंग
विमानन कंपनी एयर एशिया सबसे सस्ती हवाई टिकट देने का दावा करती है. इस त्योहारी सीजन पर कंपनी ने किराए में बंपर छूट के साथ-साथ स्पेशल प्रोमो ऑफर भी दिया है. यह ऑफर 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच बुकिंग कराने पर मिल रहा है. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, हवाई यात्रा करने के इच्छुक लोग इस ऑफर के तहत 15 अक्टूबर, 2018 से लेकर अगले साल 30 जून, 2019 के बीच की यात्रा के लिए आज से यानी 15 से 28 अक्टूबर, 2018 के बीच बुकिंग करा सकते हैं. खास बात ये है कि यह ऑफर एयर एशिया द्वारा संचालित सभी उड़ानों पर दिया जा रहा है.
यहां करें बुकिंग
एयर एशिया के इस बंपर ऑफर का फायदा उठाने के लिए कंपनी की वेबसाइट एयरएशिया डॉट कॉम और कंपनी के मोबाइल ऐप पर जाकर अपने टिकट बुक कर सकते हैं. एयर एशिया भारत में फिलहाल 21 स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रही है, इनमें नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, रांची, भुवनेश्वर, इंदौर, सूरत, चेन्नई और हैदराबाद आदि शहर शामिल हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
500 रुपये में कराएं बुकिंग
एयर एशिया के इन ऑफर पर यात्री एक तरफ की यात्रा महज 500 रुपये में कर सकते हैं. एक तरफ की यात्रा का कम से कम किराया 500, 1000 और 1500 रुपये रखा गया है.
02:36 PM IST