हवाई यात्रियों के गुड न्यूज, फ्लाइट बुकिंग पर यहां मिल रहा 50% तक डिस्काउंट के साथ शानदार रिवॉर्ड प्वाइंट्स
AirAsia India Offer: एयरएशिया इंडिया अपने कस्टमर्स के लिए फ्लाइट बुकिंग पर शानदार ऑफर्स लेकर आई है. इसमें उन्हें जबरदस्त 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ और भी कई रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिल रहे हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
AirAsia India Offer: एयरएशिया इंडिया अपने कस्टमर्स के लिए फ्लाइट बुकिंग पर शानदार ऑफर्स लेकर आए हैं, जिसमें उन्हें अपनी उड़ान पर कई सारे आकर्षक प्वाइंट्स मिलेंगे. कस्टमर्स को एयरएशिया इंडिया से फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking) पर 50 फीसदी कर डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि यह ऑफर केवल टाटा ग्रुप (Tata Group) के नए सुपर ऐप Tata Neu से बुकिंग करने पर मिल रहा है. एयरलाइन ने बताया कि कस्टमर्स के इसके अलावा हर बुकिंग पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल पर अपनी शॉपिंग में सकते हैं.
एयरएशिया इंडिया ने किया ट्वीट
एयरएशिया इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि हर सुपर हीरो के पीछे एक बड़ा परिवार होता है !!! एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) के साथ टाटा न्यू परिवार में शामिल हों, हर बार उड़ान भरते हुए न्यूकोइन्स (NeuCoins) अर्जित करें और अपने पसंदीदा टाटा के ब्रांड्स में खरीदारी करने पर उनका उपयोग करें.
Behind every superhero, there’s a big family!!! Make the most of the Tata NeuPass with fast bookings, fab deals and fantastic value with AirAsia India. #JoinTheFamily on https://t.co/4gF7kebVg3 pic.twitter.com/uKoyU4x5To
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) May 25, 2022
क्या है ऑफर
TRENDING NOW
एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Tata Neu से फ्लाइट की बुकिंग करने पर कस्टमर्स को उनकी उड़ान पर 50% तक की छूट मिल रही है. इसी के साथ 5% के NeuCoins भी मिल रहे हैं, जिसका इस्तेमाल पर Tata Neu पर किसी भी शॉपिंग में कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कब तक है ऑफर
एयरएशिया इंडिया के कस्टमर्स के लिए यह ऑफर 30 जून, 2022 तक मौजूद है. इसमें वह अपनी 30 सितंबर तक की फ्लाइट बुकिंग करा सकते हैं.
टाटा ग्रुप ने दिया अधिग्रहण का ऑफर
पिछले महीने टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को एक प्रस्ताव भेजा था.
एयरएशिया में टाटा संस की हिस्सेदारी
एयरएशिया इंडिया में 83.67 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Sons Private Limited) के पास बहुमत है. एयरलाइन में शेष हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) के पास है, जो मलेशिया के एयरएशिया समूह (AirAsia Group) का हिस्सा है.
10:14 AM IST