AirAsia India पर ऑफर की बारिश! 1497 रुपये में हवाई सफर का मौका, 10 जुलाई तक उठाएं फायदा
AirAsia India Offer: स्प्लैश सेल ऑफर के तहत टिकट की कीमत 1497 रुपये से शुरू हो रही है. NeuPass सदस्यों के लिए किराया 1,300 रुपये से शुरू होगा. कंपनी के मुताबिक, किराये में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्जेज शामिल हैं.
Splash Sale में विशेष किराये का आनंद लें. (Reuters)
Splash Sale में विशेष किराये का आनंद लें. (Reuters)
AirAsia India Offer: हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. प्राइवेट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने दिल्ली-जयपुर जैसे डोमेस्टिक रूट्स पर 1,497 रुपये से शुरू होने वाले किराये के साथ स्प्लैश सेल (Splash Sale) की घोषणा की है. एयरएशिया की वेबसाइट के मुताबिक, स्प्लैश सेल 7 से 10 जुलाई, 2022 के बीच की गई बुकिंग के लिए वैलिड है. यात्री 26 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक सफर कर सकते हैं.
10 जुलाई तक टिकट बुक करने का मौका
एयरएशिया इंडिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. AirAsia India ने अपने ट्वीट में कहा, http://airasia.co.in पर ऑफर बरस रहे हैं. इस मॉनसून, एयरएशिया इंडिया #SplashSale में ₹1497 से शुरू होने वाले विशेष किराये का आनंद लें! 26 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक यात्रा के लिए 10 जुलाई तक बुक करें.
AirAsia India में टाटा संस की हिस्सेदारी
आपको बता दें कि AirAsia India में टाटा संस की 83.67 फीसदी की हिस्सेदारी है. एयरलाइन में बाकी हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) के पास है, जो मलेशिया के एयरएशिया समूह (AirAsia Group) का हिस्सा है.
It's pouring offers on https://t.co/4gF7kebVg3. Dive in to your travel plans this monsoon with AirAsia India's #SplashSale fares starting from ₹1497! Book now till 10 July for travel from 26 July 2022 till 31 March 2023. #Hi5Performance #FlySafeWithAirAsia pic.twitter.com/8MoevhO2Yf
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) July 7, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले आओ-पहले पाओ
एयरलाइन ने कहा कि सीटें लिमिटेड हैं और सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट्स के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगी. यह एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफर है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.
NeuPass सदस्यों के लिए किराया 1300 रुपये से शुरू
एयरलाइन ने यह बताया कि NeuPass सदस्यों के लिए किराया 1,300 रुपये से शुरू होगा. कंपनी के मुताबिक, किराये में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्जेज शामिल हैं, जबकि कन्वीनिएंस फीस या एंसिलरी सर्विसेज शामिल नहीं हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह बिना किसी प्रायर नोटिस और कारण के ऑफर कैंसिल करने, टर्मिनेट करने या सस्पेंड करने का अधिकार रखती है. संदेह से बचने के लिए एयरलाइन द्वारा किसी भी कैंसिलेशन, टर्मिनेशन या सस्पेंशन पर किसी भी नुकसान के लिए एयरलाइन के खिलाफ किसी भी दावे या मुआवजे का हकदार नहीं होगा.
04:19 PM IST