1.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से करें हवाई सफर, 10% अतिरिक्त डिस्काउंट अलग से
Air travel : प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराये के इस ऑफर के तहत आपको हवाई टिकट की बुकिंग स्पाइसजेट की वेबसाइट और ऐप से कर सकते हैं. मोबाइल ऐप से बुकिंग पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का फायदा ले सकते हैं.
स्पाइसक्लब में रजिस्टर कराते हैं तो आपको 200 वेलकम लॉयल्टी प्वॉइंट भी मिलेंगे.
स्पाइसक्लब में रजिस्टर कराते हैं तो आपको 200 वेलकम लॉयल्टी प्वॉइंट भी मिलेंगे.
अगर आप आने वाले दिनों में कहीं यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आप बेहद सस्ती दर पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं. मात्र 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से आप फ्लाइट से यात्रा का लुत्फ ले सकते हैं. दरअसल, निजी क्षेत्र की एयरलाइन स्पाइसजेट ने प्रति किलोमीटर किराये का सेल लेकर आई है. इसमें घरेलू उड़ान के लिए किराये की दर 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर और इंटरनेशनल उड़ान के लिए 2.50 रुपये (शुरुआती) की पेशकश की है. किराये में सभी कर सम्मिलित हैं. इस पेशकश के तहत आप 25 सितंबर 2019 तक यात्रा कर सकेंगे.
ऑफर सिर्फ 9 फरवरी तक
प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराये के इस ऑफर के तहत आपको हवाई टिकट की बुकिंग स्पाइसजेट की वेबसाइट और ऐप से कर सकते हैं. मोबाइल ऐप से बुकिंग पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का फायदा ले सकते हैं. इसके लिए प्रोमोकोड ADDON30 प्रयोग करना होगा. आपको बता दें यह ऑफर सिर्फ 9 फरवरी तक के लिए मान्य है. ऑफर के तहत टिकट बुकिंग 5 फरवरी से शुरू हो गई है. इस तरह स्पाइस जेट के इस ऑफर में डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए शुरुआती किराया 899 रुपये है, जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए न्यूनतम किराया 3699 रुपये है. अधिक जानकारी के लिए आप एयरलाइन की वेबसाइट https://www.spicejet.com/WinterSale.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं.
SpiceJet presents the Rs 1.75/km Sale. Fly at Rs 1.75/km for domestic flights & Rs 2.5/km for international flights. Domestic & international fares starting at Rs 899/- & Rs 3699/- respectively. Rush to the SpiceJet website or mobile app now! Sale closes 9th February. T&Cs Apply. pic.twitter.com/7RmFckC33X
— SpiceJet (@flyspicejet) February 5, 2019
TRENDING NOW
बस से सस्ता पड़ेगा किराया
स्पाइसजेट के इस सेल में आपको हवाई सफर की लागत ट्रेन, बस या कैब से भी सस्ती पड़ेगी. सामान्य तौर पर बस का औसतन किराया 2 प्रति किलोमीटर पड़ता है. इसी तरह ट्रेन में भी औसतन प्रति किलोमीटर किराया 2 रुपये के आस-पास ही देना होता है. अगर आप कैब से यात्रा करेंगे तो औसतन आपको 5 रुपये प्रतिकिलोमीटर की हिसाब से चुकाना होता है. लेकिन स्पाइसजेट की इस पेशकश में आप महज 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर देकर भी यात्रा कर सकते हैं.
10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी
अगर आप इस पेशकश के तहत एसबीआई क्रेडिट कार्ड से टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. साथ ही फ्री प्रियोरिटी चेक इन सुविधा भी मिलेगी. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करते समय आपको प्रोमोकोड SBISALE का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा अगर आप स्पाइसक्लब में रजिस्टर कराते हैं तो आपको 200 वेलकम लॉयल्टी प्वॉइंट भी मिलेंगे.
01:36 PM IST